सरकारी योजनाओं में मची हुई है लूट

सरकारी योजनाओं में मची हुई है लूट फोटो- मधेपुरा 14कैप्शन- प्रखंड कार्यालय पर धरना देते कामगार खेतीहर मजदूर प्रतिनिधि, मधेपुरासदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर शुक्रवार को बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न मांगों के समर्थन में आयोजित धरना को यूनियन के राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:30 PM

सरकारी योजनाओं में मची हुई है लूट फोटो- मधेपुरा 14कैप्शन- प्रखंड कार्यालय पर धरना देते कामगार खेतीहर मजदूर प्रतिनिधि, मधेपुरासदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर शुक्रवार को बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न मांगों के समर्थन में आयोजित धरना को यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवेंद्र चौरसिया, माकपा के राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव, जिला सचिव ललन कुमार, अध्यक्ष बैजनाथ यादव, किसान सभा के जिलाध्यक्ष पन्ना लाल यादव, एसएफआई के जिला सचिव राजदीप कुमार यादव सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा में बड़े पैमाने पर लूट मची हुई. आम जनता पर शोषण दमन व अत्याचार बढ़ रहा है. वहीं नीचे से उपर तक अपराध एवं भ्रष्टाचार का बोल बाला है. इस दौरान वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने धरना में नैतिक समर्थन देने की बात कही. मौके पर कहा गया कि 11 सूत्री मांगों के समर्थन में विभिन्न प्रखंडों में प्रदर्शन एवं जन आंदोलन खड़ा करने का निर्णय लिया गया है. वक्ताओं ने कहा कि अब आंदोलन के सिवा काई रास्ता नहीं रहा गया है. इसलिए आंदोलन को धारदार बनाने की अपील यूनियन के सदस्यों ने की.

Next Article

Exit mobile version