छात्रों ने किया सड़क जाम का प्रयास
छात्रों ने किया सड़क जाम का प्रयास ग्वालपाड़ा . मधुराम + 2 विद्यालय ग्वालपाड़ा के छात्र – छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर विद्यालय के आगे बजरंगबली चौक के समीप एनएच 106 को जाम कर यातायात को बाधित करने का प्रयास किया. जिसे समय थानाध्यक्ष सुनील भगत के द्वारा बच्चों को समझा बुझा कर जाम […]
छात्रों ने किया सड़क जाम का प्रयास ग्वालपाड़ा . मधुराम + 2 विद्यालय ग्वालपाड़ा के छात्र – छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर विद्यालय के आगे बजरंगबली चौक के समीप एनएच 106 को जाम कर यातायात को बाधित करने का प्रयास किया. जिसे समय थानाध्यक्ष सुनील भगत के द्वारा बच्चों को समझा बुझा कर जाम खत्म करवाया गया. छात्र – छात्राओं का कहना है कि यूबीजीबी बैंक ग्वालपाड़ा में खाता खुलवाने में परेशानी होती है. खाता नहीं खोला जाता है. वहीं सहायक प्रबंधक नीरज कुमार से संपर्क करने पर बताया गया कि छात्र छात्राओं को फॉर्म भरकर अपने विद्यालय में जमा करना है जिसे विद्यालय प्रधान अपने लेटर पेड पर पत्रांक दिनांक के साथ आवेदन लगा कर बैंक भेजेंगे. उसके बाद बैंक द्वारा खाता खोला जायेगा. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका अंशु माली का कहना है कि इस प्रकार कोई निर्देश नहीं मिला है.