प्राथमिकता के आधार पर करें लंबित मामलों का नष्पिादन: एसडीएम
प्राथमिकता के आधार पर करें लंबित मामलों का निष्पादन: एसडीएम फोटो- मधेपुरा 24कैप्शन- बीडीओ व सीओ के साथ बैठक करते सदर एसडीएम संजय कुमार निराला – बैठक में राज्य सरकार के जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का सदर एसडीएम ने दिया निर्देश प्रतिनिधि, मधेपुरासदर अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम चैंबर में […]
प्राथमिकता के आधार पर करें लंबित मामलों का निष्पादन: एसडीएम फोटो- मधेपुरा 24कैप्शन- बीडीओ व सीओ के साथ बैठक करते सदर एसडीएम संजय कुमार निराला – बैठक में राज्य सरकार के जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का सदर एसडीएम ने दिया निर्देश प्रतिनिधि, मधेपुरासदर अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम चैंबर में शनिवार को सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों की बैठक आयोजित की. बैठक में राज्य सरकार के जनसरोकार से जुड़ी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश संबंधित बीडीओ व सीओ को दिया गया. वहीं विभिन्न योजनाओं के अग्रतर स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में जन शिकायत, लोक सूचना व जनता दरबार में प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित निष्पादन को लेकर सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने संबंधित पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये. वहीं प्रखंडों में सात दिनों के अंदर कूपन वितरण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि चुनाव पूर्व राशन व किरासन का कूपन वितरण किया गया था. लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण शेष रह गये कूपनों का वितरण नहीं किया जा सका. कूपन वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. मौके पर सदर एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर प्रखंड व अंचल कार्यालय में लंबित मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करें. उन्होंने कहा कि शेष रह गये कूपन का वितरण सात दिनों के अंदर करना है. वहीं लंबित मामलों के निष्पादन में तेली लाने का निर्देश एसडीएम ने दिया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी से लेकर कर्मियों को कार्य के प्रति सजग रहना होगा. मामलों के निष्पादन में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम ने कहा कार्य में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रखंडों में लगने वाली सप्ताहिक जनता दरबार में लोगों की शिकायत को गंभीरता पूर्वक सूने और उस पर त्वरित कार्रवाई करें. जिससे आम लोगों का विश्वास बना रहे. बैठक में सिंहेश्वर प्रखंड के प्रंखड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार सहित अन्य प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल के अंचलाधिकारी मौजूद थे.