इंदौर खेलने गयी होली क्रॉस की टेबल टेनिस टीम

इंदौर खेलने गयी होली क्रॉस की टेबल टेनिस टीम मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित होली क्रॉस स्कूल की टेबुल टेनिस टीम 09 दिसंबर से 10 दिसंबर तक इंदौर में होने वाली इंटर स्कूल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने गयी. विद्यालय की प्राचार्या वंदना कुमारी ने टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर प्राचार्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:21 PM

इंदौर खेलने गयी होली क्रॉस की टेबल टेनिस टीम मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित होली क्रॉस स्कूल की टेबुल टेनिस टीम 09 दिसंबर से 10 दिसंबर तक इंदौर में होने वाली इंटर स्कूल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने गयी. विद्यालय की प्राचार्या वंदना कुमारी ने टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर प्राचार्या ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता आइ पीलएल की तर्ज पर आइटीएल की शुरूआत की गयी है. इसमें 16 अप्रैल से 28 मई 2016 तक सुपर लीग की शुरूआत होगी. इस प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम में मास्टर शिवम, हर्ष राज भदौरिया, हिमांशु सर्राफ, अंकित कुमार को शामिल किया गया है. वहीं प्रशिक्षक के रूप में बिहार टेबुल टेनिस संघ के सहायक सचिव प्रदीप कुमार रहेंगे. कांग्रेस कमेटी की बैठक मधेपुरा. जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सदस्यता अभियान को अंतिम रूप देने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक प्रखंड से सदस्यता फार्म युनिट के अनुसार जमा नहीं होगा, संबंधित प्रखंड का अध्यक्ष एवं प्रदेश डेली गेट का चयन नहीं होगा. बैठक में जनक राम, विष्णुदेव यादव विक्रम, डा अरुण कुमार, आशीष कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजीव यादव, मधुकांत झा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version