भूमि विवाद का करें प्रखंड में ही नष्पिादन

भूमि विवाद का करें प्रखंड में ही निष्पादन मधेपुरा. डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में विधि व्यवस्था को लेकर पेट्रोल पंप संचालक, व्यापार संघ के प्रतिनिधि एवं बैंकों के अधिकारियों के साथ डीएम एवं एसपी की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. मौके पर सभी की समस्या को सुना गया और समाधान को लेकर निर्देश दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:21 PM

भूमि विवाद का करें प्रखंड में ही निष्पादन मधेपुरा. डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में विधि व्यवस्था को लेकर पेट्रोल पंप संचालक, व्यापार संघ के प्रतिनिधि एवं बैंकों के अधिकारियों के साथ डीएम एवं एसपी की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. मौके पर सभी की समस्या को सुना गया और समाधान को लेकर निर्देश दिये गये. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम सह एडीएम अबरार अहमद कमर ने बैंक अधिकारी एव व्यापार संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि बैंकों एवं व्यवसायी प्रतिष्ठानों के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाना लगाना आवश्यक है. जिससे किसी भी तरह के होने वाले घटनाओं पर नजर रखी जा सके. वहीं डीएम ने सभी सीओ एवं थानाध्यक्षों को कहा कि अपने क्षेत्र के भूमि विवाद से संबंधित किसी भी प्रकार जनता दरबार में सुलझाये. जो बड़ी विवाद है उसे वरीय अधिकारी को सूचना दें. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि बैक एवं व्यवसायी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना चाहिए. साथ ही कैमरा अच्छी कंपनी का हो और 24 घंटे कार्य करें. साथ ही थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. मौके पर जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं सीओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version