कुमारखंड : कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि, कार्यक्रम को संबोधित करते मधेपुरा एसपी कुमार आशीष एवं कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजन व ग्रामीण -बाढ़ में कुमारखंड व मुरलीगंज के हजारों लोगों के उजड़ गये थे
घर जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत रहटा पंचायत में रविवार को लाइंस क्लब इंटरनेशनल फाउनडेशन ने संपोषित कोसी पुनर्वास योजना अंतर्गत मल्टीपल डिस्ट्रीक्ट परियोजना के तहत बेसहारा,गरीब, आपदा पीड़ितों के परिवारों के लिए नया भवन तैयार कर 40 परिवारों के बीच पक्का मकान के अलावा सामुदायिक भवन, सामुदायिक शौचालय, सोलर लाइट सौंपा.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन लाइंस क्लब के डायरेक्टर लायन जी एल होरा व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधेपुरा के पुलिस आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष, विशिष्ट अतिथि मल्टीपल डिस्ट्रीक्ट 322 के वाइस चेयरमैन रमन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौके पर जीएस होरा ने बताया कि वर्ष 2008 में आई बाढ़ से कोसी के कुमारखंड और मुरलीगंज के लोगों को सबसे अधिक नुकसान हुआ था. बाढ़ में हजारों लोगों के आशियाना उजड़ गये थे.
लाइंस कोसी पूर्णवास योजना चयन कमिटि के मेंबर डा एके भाष्कर के नेतृत्व में रहटा गांव में लाइंस भवन का निर्माण किया जा सका. इसमें इनका सहयोग अतुलीय है. वहीं जमीन दाता अमरनाथ अमर को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने ढाई एकड़ जमीन दान कर गरीब बेसहारा लोगों के लिए सहारा बने. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी कुमार आशीष ने कहा कि लाइंस क्लब ने गरीब व बेसहारा, बाढ़ पीड़ितों के लिए आशियाना का निर्माण कर सराहनीय कार्य किया है.
इस कार्य में जिला प्रशासन की और से सुरक्षा के अलावा अन्य बातों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. वहीं भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के प्रभारी कुलसचिव डा बीएन विवेका ने कहा कि लाइंस क्लब की और से बाढ़ भूकंप आदि आपदा में राहत कार्य एवं गरीब छात्र- छात्राओं के लिए प्रोत्साहन का कार्य किया जाता है.
वहीं इसके द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण शिविर एवं मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ई डा विनोद सिंह कर रहे थे. मंच का संचालन ई अशोक कुमार ने किया. मौके पर पंकज पूर्वे, आरके राही, प्रो विजय कुमार, बीएनएमयू के प्रभारी कुलसचिव डा बीएन विवेका, डीसी संचेती ,पूर्व जिलापाल पूर्णिया, तेज कुमार अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद मंडल, अंचलाधिकारी मनोज वर्णवाल, थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक, सांसद प्रतिनिधि रमेश कुमार रमन, पैक्स अध्यक्ष अमलेश यादव, सरपंच केदुला देवी, मुखिया रूबी रमन, उपमुखिया संतोष यादव,उप सरपंच प्रवाीण यादव एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे.