फाइनल मैंच में उदाकिशुनगंज की टीम विजयी

फाइनल मैंच में उदाकिशुनगंज की टीम विजयी फोटो – मधेपुरा 17कैप्शन – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, चौसा चौसा प्रखंड के पैना स्थित मौलाबक्स मीनी स्टेडियम में इस्लामियां युवा कल्ब पैना के सौजन्य से सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच रविवार को उदाकिशुनगंज बनाम बिहपुर के बीच खेला गया. मैंच का शुभारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:51 PM

फाइनल मैंच में उदाकिशुनगंज की टीम विजयी फोटो – मधेपुरा 17कैप्शन – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, चौसा चौसा प्रखंड के पैना स्थित मौलाबक्स मीनी स्टेडियम में इस्लामियां युवा कल्ब पैना के सौजन्य से सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच रविवार को उदाकिशुनगंज बनाम बिहपुर के बीच खेला गया. मैंच का शुभारंभ थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंंह ने फीता काट कर किया. फाइनल मैच के टूर्नामेंट में टॉस बिहपूर ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 20 ओवर के निर्धारित खेल में दोनों पक्ष के खिलाडि़यों द्वारा शानदार खेल की प्रस्तुति की गयी. पहले बल्लेबाजी के दौरान बीहपुर के टीम ने दस विकेट पर 143 रण पर सिमट गया. उसके जबाब में उदाकिशुनगंज के टीम ने चार विकेट पर 17 ओवर 4 गेंद पर 146 रन बनाकर जीत का परचम लहराया. विजेता उपविजेता टीम को आयोजक मंडल द्वारा कप प्रदान किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है. इससे खिलडि़यों को मायूस नहीं होना चाहिये. फाइनल मैंच में पहले बिहपुर के टीम ने पहले बल्लेवाजी के दौरान अच्छे प्रर्दशन में दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. जिसमे मैंन आफ द मैच उदाकिशुनगंज के टीम के खिलाड़ी मो0 इखत्यार आलम ने अपने गेंदबाजी के दौरान पांच विकेट में 146 रन बनाने पर उसें इस टूर्नामेंट में मैंन ऑफ द मैंच घोषित कर उसे कप प्रदान किया गया. मौक पर इमत्याज अहमद फिरदोशी,सउद आलम, निसार अहमद स्कोलर की भूमिका में ऋतुराज उद्घोषक करण दिवाना गुप्ता, मो मंजूर आलम, मो सलाउद्दीन, मंजूर आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version