संदग्धि अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

संदिग्ध अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा प्रतिनिधि, गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैक की शाखा के पास रेकी कर रहे तीन अपराधियों को बैंक के गार्ड और स्थानीय लोगों ने खदेड़ा दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए तीनों अपराधी भाग खड़े हुए. जानकारी अनुसार सोमवार की दोपहर एक उपभोक्ता बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:01 PM

संदिग्ध अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा प्रतिनिधि, गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैक की शाखा के पास रेकी कर रहे तीन अपराधियों को बैंक के गार्ड और स्थानीय लोगों ने खदेड़ा दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए तीनों अपराधी भाग खड़े हुए. जानकारी अनुसार सोमवार की दोपहर एक उपभोक्ता बैंक से राशि निकासी कर रहा था. इस दौरान शाखा में एक युवक के संदिग्ध गतिविधि को देख कर उपभोक्ता सचेत हो गया. राशि निकासी के बाद जब उपभोक्ता अपने घर के तरफ जाने लगे तो बैंक में नजर रख रहे युवक को दो अन्य युवकों के साथ अपना पीछा करते हुए देखा. तत्काल शोर मचाते हुए बैंक के गार्ड और ग्रामीणों को अपराधियों को पकड़ने के लिए कहा. ग्रामीणों की एकजुटता को देख कर अपराधी लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे. इस दौरान बैंक के गार्ड ने ग्रामीणों के मदद से काफी दूर तक पीछा भी किया. लेकिन अपराधी मानपुर के रास्ते फरार होने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version