टूर्नामेंट को लेकर बैठक
टूर्नामेंट को लेकर बैठक फोटो- मधेपुरा 02कैप्शन – मुरलीगंज . मुरलीगंज के आमारी मे 10 दिसंबर से मां छठ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित होने वाले चार दिवसीय क्रिकेट मैच की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. आयोजित बैठक मे सीरिज मे भाग लेने वाले मेहमान टीम के मेनेजमेंट को लेकर विस्तार से चर्चा […]
टूर्नामेंट को लेकर बैठक फोटो- मधेपुरा 02कैप्शन – मुरलीगंज . मुरलीगंज के आमारी मे 10 दिसंबर से मां छठ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित होने वाले चार दिवसीय क्रिकेट मैच की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. आयोजित बैठक मे सीरिज मे भाग लेने वाले मेहमान टीम के मेनेजमेंट को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 के बाद पहली बार आमारी के मैदान पर मां छठ क्रिकेट क्लब के द्वारा जिला स्तरीय मैच का आयोजन किया गया. बैठक में पहुंचे शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार ने बताया कि आमारी के ऐतिहासिक धरती पर क्रिकेट मैच का आयोजन होना. इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. वही आमारी के मैदान पर कई बार राज्य स्तरीय टीमों के द्वारा क्रिकेट मैच होता था. सिनियर खिलाडि़यों सबके नौकरी में जाने के कारण जूनियर खिलाडि़यों ने टूनामेंट कराने कि हिम्मत जुटाई है. मौके पर मां छठ क्रिकेट क्लब के मिथिलेश कुमार, अंकुश कुमार, अमित कुमार, पिंटू, रमण, धरमेंद्र, मुकेश, प्रदीप, सुकेश, रौशन, प्रभाष, अंगज भी मौजूद थे. जनता दरबार आयोजित मुरलीगंज . मुरलीगंज थाना परिसर मे मंगलवार को अंचल अधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार मे नये व पुराने आवेदनकर्ताओं की भीड़ उमड़ी रही. अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि भूमि संबंधी सात मामले का निष्पादन किया गया. और अगले जनता दरबार के लिए 11 आवेदन जमा हुआ है. लोगों का कहना सरकारी अमीन नहीं रहने से ससमय भूमि विवाद की समस्या दुर नहीं हो पाता है. जनता दरबार मे अंचल निरीक्षक अखिलेश कुमार भी मौजूद थे.