21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में प्रधान व सचिव का छाया रहा मामला

बिहारीगंज : प्रखंड के सभा भवन में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य व पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चंदा देवी ने की. बैठक में प्रखंड के विकास के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस दौरान सदस्यों ने पेंशन योजना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पेंशन योजना […]

बिहारीगंज : प्रखंड के सभा भवन में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य व पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चंदा देवी ने की. बैठक में प्रखंड के विकास के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस दौरान सदस्यों ने पेंशन योजना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पेंशन योजना के लाभुकों को पेंशन की राशि नहीं दी गयी है.

इससे लाभुक परेशान है. इस बाबत बीडीओ अरविंद ने कहा कि कुछ लाभुकों को राशि दी गयी है. राशि खत्म हो गया. जिसके कारण और लाभुकों को राशि नहीं दी गयी. आने के बाद सभी को राशि दे दी जायेगी. वहीं पंसस सदस्य ने शिक्षा के क्षेत्र में चर्चा करते हुए कहा कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुर्गिया टोला गमैल में प्रधान एवं सचिव के बीच विवाद चल रहा है. सदस्य संजय सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय में भवन निर्माण या अन्य कार्य के लिए सचिव चेक पर साइन नहीं करता है.

वहीं सचिव ने बताया कि विद्यालय में कोई भी किये गये कार्य का हिसाब प्रधान के द्वारा नहीं दिया जाता है. पंसस ने उपस्थित अधिकारियों से प्रधानाध्यापक विलास प्रसाद को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा. वहीं पंसस राजेश कुमार ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर लालचंद में शिक्षकों का अभाव है. इस विद्यालय लगभग साढे छह सौ बच्चे नामांकित है. लेकिन शिक्षक मात्र चार ही है. इस विद्यालय में शिक्षक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा.

वहीं पंसस संजीव कुमार सुमन ने कहा कि अभी तक किसानों के मक्का क्षति पूर्ति का मुआवजा नहीं दिया गया है. जल्द सभी किसानों को मुआवजे की राशि दिये जाने के बारे में कहा. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मनरेगा जॉब कार्ड धारी मजदूरों को मजदूरी समय से नहीं दिया जाता है. जिससे मजदूर काफी परेशान रहते है. समय से मजदूर भुगतान की जाय.

मौके पर उप प्रमुख कृष्ण कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समीर दास, समीम अहमद अंसारी, किरण देवी, हीरा लाला, प्रमिला देवी, सज्जन कुमार ,बीबी जैतून, मो आजाद, विजय कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें