पंसस की बैठक में नहीं पहुंचे मनरेगा के काई अधिकारी

पंसस की बैठक में नहीं पहुंचे मनरेगा के काई अधिकारी प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजपंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित सभा कक्ष में प्रखंड प्रमुख गीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मनरेगा, शिक्षा, जनवितरण प्रणाली, इंदिरा आवास एवं आंगनबाड़ी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में मनरेगा से कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:47 PM

पंसस की बैठक में नहीं पहुंचे मनरेगा के काई अधिकारी प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजपंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित सभा कक्ष में प्रखंड प्रमुख गीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मनरेगा, शिक्षा, जनवितरण प्रणाली, इंदिरा आवास एवं आंगनबाड़ी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में मनरेगा से कोई भी पदाधिकारी या कर्मी उपस्थित नहीं हुये. मौके पर बीडीओ शशिभूषण कुमार ने कहा कि विभाग से संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. आंगनबाड़ी केंद्र का चर्चा करते हुए पंसस निर्मल झा, ने कहा कि प्रखंड में कोई आंगनबाड़ी केंद्र समय पर संचालित नहीं हो रहा है. मीनू के तहत केंद्र पर सेविका के द्वारा भोजन भी नहीं परोसा जाता है. बैठक में जनवितरण प्रणाली का मुद्दा उठाते हुए पंसस ठोमी राम ने कहा कि पिछले बैठक में आवंटन को लेकर कहा गया था कि पंचायत प्रतिनिधि को सभी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. लेकिन किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी गयी. बैठक में पूर्व प्रमुख प्रमोद कुमार महतो ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय में माध्यान भोजन, परिभ्रमण दल, भवन निर्माण से जुड़े कई मामले है. जिसे ससमय पूरा नहीं किया जाता है. कन्या विद्यालय मुरली चंदवा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंद टोली रामपुर खोरा में बच्चों को कई वषों से परिभ्रमण के लिए नहीं ले जाया गया है. वहीं इंदिरा आवास यो जना के द्वितीय किस्त भुगतान में भारी अनियमितता बरती गयी है. बैठक बीडीओ शशिभूषण कुमार, बीइओ बिंदेश्वरी प्रसाद साह, जिप सदस्य सुनीला देवी, विश्वनाथ पंडित, मुखिया सीमा देवी, शारदा देवी, उप प्रमुख चंपा देवी, रीता देवी, अजय कुमार मंडल, मनोज यादव सहित दर्जनों पदाधिकारी व पंसस सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version