आग लगने से चार दुकानें जलीं

आग लगने से चार दुकानें जलीं मुरलीगंज . मुरलीगंज बाजार के गुदरी हाट मे बुधवार की रात लगभग पौने आठ बजे अचानक आग लगने से चार दुकान मे रखे लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई. जानकारी के अनुसार प्रेमचंद पौदर, रामकिशुन पौदार एवं पंपम पौदार की आलू, प्याज की दुकान और गजेंद्र चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:57 PM

आग लगने से चार दुकानें जलीं मुरलीगंज . मुरलीगंज बाजार के गुदरी हाट मे बुधवार की रात लगभग पौने आठ बजे अचानक आग लगने से चार दुकान मे रखे लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई. जानकारी के अनुसार प्रेमचंद पौदर, रामकिशुन पौदार एवं पंपम पौदार की आलू, प्याज की दुकान और गजेंद्र चौधरी की जड़ी-बूटी की दुकान जल कर राख मे बदल गया. लोगों का कहना था कि आग कैसे लगा किसी को कुछ मालूम नहीं हो पाया. यूं कहे तो स्थानीय दुकानदारों की सजगता के कारण गुदरी हाट उजरने से बच गया. अगर जल्द आग पर काबू नहीं कर पाते तो भयंकर स्थिति उत्पन्न हो जाती.

Next Article

Exit mobile version