वैन की टक्कर से गिरा पोल, अफरा-तफरी

वैन की टक्कर से गिरा पोल, अफरा-तफरी फोटो – मधेपुरा 30,31कैप्शन – शुक्रवार की शाम कॉलेज चौक पर पिकअप वैन ने बिजली के खंभा में मारी टक्कर प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय में शुक्रवार की शाम को एक बड़ा हादसा टल गया. एक पिकअप वैन ने कॉलेज चौक पर सड़क के डिवाइडर पर लगे बिजली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:47 PM

वैन की टक्कर से गिरा पोल, अफरा-तफरी फोटो – मधेपुरा 30,31कैप्शन – शुक्रवार की शाम कॉलेज चौक पर पिकअप वैन ने बिजली के खंभा में मारी टक्कर प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय में शुक्रवार की शाम को एक बड़ा हादसा टल गया. एक पिकअप वैन ने कॉलेज चौक पर सड़क के डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभा टूट कर सामने से आ रही नैनो कार पर जा गिरा. बिजली के खंभे पर लगे तार में करंट दौड़ रहा था. लेकिन, इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. घटना इतनी गंभीर थी कि इसमें कई लोगों की जा सकती थी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये. इस बीच बिजली विभाग के कनीय अभियंता संतोष कुमार भी वहां पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. पिकअप वेन को जब्त कर थाना ले जाया जा रहा है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हालांकि पिकअप वैन चालक घटना के फौरन बाद फरार हो गया. सिंहेश्वर की ओर से लौट रहे डीएम मो सोहैल व एसपी कुमार आशीष ने भी स्थिति का जायजा लिया और पदाधिकारियों को फौरन स्थिति सामान्य करने का निर्देश दिया. वहीं नैनो कार चालक दिनेश प्रसाद इस घटना के बाद खुद को सुरक्षित पाकर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. कनीय अभियंता ने बताया दो घंटे में बिजली को रीस्टोर कर लिया जायेगा. मच गयी थी अफरा-तफरी शुक्रवार की शाम करीब पौने छह बजे मधेपुरा से सिंहेश्वर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन के बिजली के खंभे से टकराते ही जोरदार आवाज हुई. बिजली का खंभा सिंहेश्वर की ओर से आ रही नैनो कार पर धड़ाम से गिर पड़ा. अचानक बिजली के खंभे को गिरते देख आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया. कई लोग यह सोच कर भागने लगे कि भूकंप आ गया. घटना के दस 15 मिनट बाद तक भूपेंद्र चौक से कॉलेज चौक तक लोग भूकंप की अफवाह से परेशान होकर भागते रहे. विश्वास नहीं होता है कि जान बच गयी नैनो कार चला रहे दिनेश प्रसाद अब तक सदमे में है. वह कहते है विद्युत प्रवाहित तार लगा खंभा जब अचानक कार पर आ गिरा तो लगा कि अब जीवित नहीं बच पायेंगे. कुछ देर बाद जान में जान आयी. तब कार से निकल कर बाहर काफी देर बैठने के बाद शांत हो पाये हैं.

Next Article

Exit mobile version