जिले के सभी ममता को दिया गया प्रशक्षिण
जिले के सभी ममता को दिया गया प्रशिक्षण फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – प्रतिनिधिमधेपुरा. सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को सभी प्रखंडों के ममता को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण डा अंजनी कुमार, अमला कुमारी एवं पिंकी कुमारी के द्वारा दिया गया. इस दौरान ममता को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ममता का दायित्व है कि […]
जिले के सभी ममता को दिया गया प्रशिक्षण फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – प्रतिनिधिमधेपुरा. सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को सभी प्रखंडों के ममता को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण डा अंजनी कुमार, अमला कुमारी एवं पिंकी कुमारी के द्वारा दिया गया. इस दौरान ममता को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ममता का दायित्व है कि वे प्रसव के लिए आई हुई महिला की मदद करें, प्रसव के लिए आवश्यक तैयारी करवाये, नवजात शिशु को प्रसव के एक घंटे के अंदर स्तनपान के टीकाकरण एवं पोषण की जानकारी दे. शिशु को संक्रमण से बचाने के लिए सफाई के बुनियादी तौर तरीके के बारे में बताया. कार्यक्रम में रीना कुमारी, बिजली कुमारी, भाग्यश्री, रूआ देवी, विमला देवी, अरूणा देवी, मीना देवी, चंद्रकला देवी, ममता देवी आदि दर्जनों ममता उपस्थित थे.