बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – घटना स्थल पर लोगों की भीड़ — अनियंत्रित बाइक ने मारी ठोकर, दूसरे बाइक सवार ने युवक को रौंधते हुए हुआ फरार– साली को पहुंचाने ससुराल जा रहा था युवक — प्रतिनिधि, गम्हरिया, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र के जोगबनी गांव […]
बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – घटना स्थल पर लोगों की भीड़ — अनियंत्रित बाइक ने मारी ठोकर, दूसरे बाइक सवार ने युवक को रौंधते हुए हुआ फरार– साली को पहुंचाने ससुराल जा रहा था युवक — प्रतिनिधि, गम्हरिया, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र के जोगबनी गांव स्थित सियाराम उच्च विद्यालय के सामने शनिवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं घटना के समय बाइक पर बैठी 12 वर्षीय कविता की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जख्मी कविता को उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मृत युवक राजेश के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना को लेकर जोगबनी गांव में माहौल गमगीन है. ज्ञात हो कि मृतक जोगबनी गांव निवासी शिव कुमार यादव के दामाद थे. मृत युवक की शादी महज कुछ माह पूर्व हुई थी. वहीं दूसरी तरफ युवक की मौत से उसके पैतृक घर मधेपुरा प्रखंड स्थित हसनपुर बराही पंचायत के बेलहा गांव में भी स्थिति हृदय विदारक है. मृत युवक राजेश इसी गांव के कैलाश यादव का एकलौता पुत्र था. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार शनिवार की संध्या राजेश अपने घर बेलहा से जोगबनी आ रहा था. इस दौरान बाइक पर राजेश की चचेरी साली कविता भी बैठी हुई थी. हाइस्कूल के समीप अचानक सामने से आ रही एक बाइक से राजेश के बाइक की टक्कर हो गयी. इस टक्कर में राजेश और कविता सड़क पर गिर गये. इस दौरान पीछे से आ रही तीसरी बाइक ने राजेश और कविता को रौंध दिया. घटना के बाद ग्रामीण दोनों जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं कविता की हालत भी नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थानाध्यक्ष रविकांत कुमार जोगबनी पहुंचे और घटना की जानकारी ग्रामीणों से ली. वहीं पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.