वद्यिालय के सामने कूड़े का ढेर, संक्रमण का खतरा

विद्यालय के सामने कूड़े का ढेर, संक्रमण का खतरा फोटो – मधेपुरा 21 कैप्शन – वार्ड संख्या 21 में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के सामने लगा कूड़े का ढेर – स्टेशन चौक के पास स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के सामने कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान प्रतिनिधि, मधेपुरा शहर के वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:00 PM

विद्यालय के सामने कूड़े का ढेर, संक्रमण का खतरा फोटो – मधेपुरा 21 कैप्शन – वार्ड संख्या 21 में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के सामने लगा कूड़े का ढेर – स्टेशन चौक के पास स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के सामने कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान प्रतिनिधि, मधेपुरा शहर के वार्ड संख्या 21 में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के सामने करीब 15 दिनों से कूड़े से फैल रही दुर्गंध से लोग परेशान हैं. शिकायत के बावजूद वहीं नगर परिषद इस ओर से बेपरवाह बना हुआ है. कूड़ा उठाव नहीं किये जाने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. स्टेशन चौक निवासी पप्पू भगत ने बताया कि बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से पहले कूड़े से हो कर गुजरना पड़ता है. इस कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के कारण उनका दुकान पर बैठना भी काफी मुश्किल हो गया है. वहीं व्यवसायी पवन कुमार बताते हैं कि शिक्षण संस्थानाें के सामने कूड़ा जमा नहीं होना चाहिए. इसके कारण बच्चों को संक्रामक बीमारी हो सकती है. नगर परिषद को इस जगह पर कूड़ेदान रखना ही नहीं चाहिए. स्कूल परिसर में स्थित बजरंगबली मंदिर के पुजारी बबलू कुमार राणा ने कहा कि आसपास के लोग रोजना मंदिर में पूजा करने आते हैं. लेकिन स्कूल के मुख्य द्वार पर ही जमा कूड़े के ढेर को देख कर उनका मन अपवित्र हो जाता है. इस जगह पर कूड़े का जमावड़ा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. व्यापारी राजकिशोर यादव ने बताया कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. यहां कूड़ा जमा करना ही अपराध है. बच्चे कोमल होते हैं. उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है. ऐसे में वे जल्दी ही संक्रामक रोगों से ग्रसित हो जायेंगे. पान विक्रेता योगेंद्र यादव कहते हैं कि सड़े हुए कूड़े के कारण मुहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है. — वर्जन — ‘प्राथमिकता के स्तर पर विद्यालय से कूड़ा दान हाटाया जायेगा. प्रतिदिन कूड़ा का उठाव सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष से बात की जाएगी.- दिनेश ऋषिदेव, पार्षद, वार्ड संख्या 21, मधेपुरा नगर परिषद

Next Article

Exit mobile version