सिंहेश्वर में कुत्ते का आतंक, पीएचसी में वैक्सीन नहीं

सिंहेश्वर में कुत्ते का आतंक, पीएचसी में वैक्सीन नहीं प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरासिंहेश्वर में लोग इन दिनों कुत्ते के आतंक से सहमे हुए हैं. कई लोग कुत्ता के काटने का शिकार हो चुके हैं. उपर से परेशानी यह है कि सिंहेश्वर पीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. सिंहेश्वर पंचायत के वार्ड संख्या आठ रामपट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:41 PM

सिंहेश्वर में कुत्ते का आतंक, पीएचसी में वैक्सीन नहीं प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरासिंहेश्वर में लोग इन दिनों कुत्ते के आतंक से सहमे हुए हैं. कई लोग कुत्ता के काटने का शिकार हो चुके हैं. उपर से परेशानी यह है कि सिंहेश्वर पीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. सिंहेश्वर पंचायत के वार्ड संख्या आठ रामपट्टी गांव विगत एक सप्ताह के भीतर करीब आधा दर्जन लोग कुत्ता के काटने का शिकार हो चुके हैं. जवाहर सिंह, मणि सिंह, आदर्श कुमार और सुखाय ऋषिदेव को कुत्ते ने काट लिया. जब ये लोग अपने परिजन के साथ पीएचसी पहुंचे तो बताया गया कि अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. पीडि़तों ने बताया कि कुत्ते के काटने के बाद डर लगा रहता है कि कहीं जहर न फैल जाये. इसके बारे में पीएचसी प्रभारी डा डीएन चौधरी ने बताया कि करीब तीन महीने से पीएचसी में एंटी रैबीज सप्लाई नहीं की गयी है. 20 वाइल मिला था जो एक सप्ताह पहले ही समाप्त हो गया है. सिविल सर्जन से इसकी मांग की गयी है. लेकिन जिला में भी वैक्सीन अनुपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version