फेरी वाले के साथ लूट पाट, मारी गोली

फेरी वाले के साथ लूट पाट, मारी गोली प्रतिनिधि, कुमारखंड, मधेपुरा. श्रीनगर थाना के लक्षमीपुर चांप में रजाई बेचने वाले को अपराधियों द्वारा रविवार को मारपीट कर मोबाइल और रूपया छीन लिया लिया. जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह कुहासे का लाभ उठाकर लक्ष्मीपुर भगवती चांप में रजाई का फेरी करने वाले भरगामा थाना(अररिया) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:42 PM

फेरी वाले के साथ लूट पाट, मारी गोली प्रतिनिधि, कुमारखंड, मधेपुरा. श्रीनगर थाना के लक्षमीपुर चांप में रजाई बेचने वाले को अपराधियों द्वारा रविवार को मारपीट कर मोबाइल और रूपया छीन लिया लिया. जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह कुहासे का लाभ उठाकर लक्ष्मीपुर भगवती चांप में रजाई का फेरी करने वाले भरगामा थाना(अररिया) के बीरनगर पूर्वी पंचायत के बैजूपट्टी गांव निवासी मो सदम को अपराधियों ने मोटर साइकिल से खदेड़ कर पकड़ लिया तथा मोबाइल एवं एक हजार रूपये नगद छीन लिया. इस दौरान अपराधियों से हाथापई हुई. इस पर अपराधियों ने मो सदम पर गोली चला दिया. गोली उनके पैर में लगी. इसके बाद अपराधी भाग निकले. इस बाबत जब जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय श्रीनगर थाना को दिया. सूचना मिलते ही सअनि राजकिशोर यादव मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. मौके पर पुलिस ने एक खाली खोखा बरामद किया. साथ ही सअनि ने इसकी सूचना पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार को दिया. वहीं राजेश कुमार घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी किया जा रहा है. जल्द मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version