थानाध्यक्ष के तबादले पर व्यवसायियों ने किया सड़क जाम
थानाध्यक्ष के तबादले पर व्यवसायियों ने किया सड़क जाम फोटो – मधेपुरा 19कैप्शन – सड़क जाम करते व्यवसायी.प्रतिनिधि, बिहारीगंज, मधेपुरा बिहारीगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश के तबादला को लेकर प्रखंड के व्यवसायियों एवं लोगों के द्वारा बस स्टैंड के समीप चक्का जाम जाम किया. इस दौरान लोगों का कहना था कि थाना प्रभारी का […]
थानाध्यक्ष के तबादले पर व्यवसायियों ने किया सड़क जाम फोटो – मधेपुरा 19कैप्शन – सड़क जाम करते व्यवसायी.प्रतिनिधि, बिहारीगंज, मधेपुरा बिहारीगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश के तबादला को लेकर प्रखंड के व्यवसायियों एवं लोगों के द्वारा बस स्टैंड के समीप चक्का जाम जाम किया. इस दौरान लोगों का कहना था कि थाना प्रभारी का तबादला रोका जाय. इनके कार्यकाल में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रही. अपराध पर बहुत हद तक अंकुश लगा. जाम करीब एक घंटना तक चली. इसके बाद बीडीओ के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ. इस मौके पर कुल कुल सिंह, प्रदीप साह, बमबम, टोली कुमार के अलावा अन्य व्यवसायी मौजूद थे.