अपराध से निबटने के लिए है मुकम्मल तैयारी: आइजी

अपराध से निबटने के लिए है मुकम्मल तैयारी: आइजी फोटो- मधेपुरा 1कैप्शन- समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय में समीक्षा के दौरान एसपी को निर्देश देते आइजी अमित कुमार जैन प्रतिनिधि, मधेपुरा.समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को आइजी अमित कुमार जैन ने समीक्षा बैठक की. मौके पर आइजी ने कहा कि कासी क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:29 PM

अपराध से निबटने के लिए है मुकम्मल तैयारी: आइजी फोटो- मधेपुरा 1कैप्शन- समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय में समीक्षा के दौरान एसपी को निर्देश देते आइजी अमित कुमार जैन प्रतिनिधि, मधेपुरा.समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को आइजी अमित कुमार जैन ने समीक्षा बैठक की. मौके पर आइजी ने कहा कि कासी क्षेत्र में अपराध में हुई वृद्धि से निबटने के लिए मुकम्मल तैयारी है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग के साथ छापेमारी करें. साथ ही समकालीन चेकिंग अभियान चला कर अपराधियों की धड़ पकड़ करें. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कोसी क्षेत्र के में सबसे अधिक अपराधिक वारदातें हुई है. मधेपुरा में अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाना होगा. आइजी ने कहा कि एसपी हर थाना में पहुंच कर थानावार समीक्षा करें. समीक्षा कर कांडों के निबटारा में भी तेजी लाये. उन्होंने कहा कि समय पर डायरी समर्पित नहीं करने वाले थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की जायेगी. डायरी तैयार करने में वास्तविकता की गहन पड़ताल होनी चाहिए. जिससे दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं. मौके पर आइजी ने एसपी कुमार आशीष को निष्पादन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल केस की मोनेटरिंग में तेजी लाने की जरूरत है.