यूनानी दवा खाना काजमी कन्या स्कूल कुदरतउल्ला साहेब की देन : मंत्री
यूनानी दवा खाना काजमी कन्या स्कूल कुदरतउल्ला साहेब की देन : मंत्री फोटो- मधेपुरा 17कैप्शन- प्रतिनिधि.मधेपुरा.जिला मुख्यालय स्थित पुरानी यूनानी दवा खाना परिसर में पूर्व एमएलसी मो कुदरतउल्ला की 48वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि मो कुदरत उल्ला […]
यूनानी दवा खाना काजमी कन्या स्कूल कुदरतउल्ला साहेब की देन : मंत्री फोटो- मधेपुरा 17कैप्शन- प्रतिनिधि.मधेपुरा.जिला मुख्यालय स्थित पुरानी यूनानी दवा खाना परिसर में पूर्व एमएलसी मो कुदरतउल्ला की 48वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि मो कुदरत उल्ला समाज के वंचित लोगों के लिए यूनानी दवा खाना और काजमी कन्या स्कूल निर्माण के लिए जमीन दान में देकर समाज कल्याण के लिए अद्वितीय कार्य किये थे. कुदरत उल्ला साहेब के इस योगदान को जिलेवासी कभी नहीं भूलेंगे.वहीं जिला परिषद अध्यक्षा मंजु देवी ने कहा कि उनके योगदानों से सामाजिक कार्यकर्ताओं को सीख लेनी चाहिए. इस अवसर पर डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने अपने विचार व्यक्त किये. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मो शौकत अली ने यूनानी दवा खाना फिर से संचालन करने की मांग की. इस दौरान अतिथियों ने दस शिक्षकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर बीएड के विभागाध्यक्ष डा सैयद परवेज आलम, राजद जिलाध्यक्ष मो खालिद सहित अन्य मौजूद थे.