बिजली के पोल व तार बन सकते हैं जानलेवा

बिजली के पोल व तार बन सकते हैं जानलेवा फोटो – मधेपुरा 19कैप्शन – उदकिशुनगंज में घरों के उपर से गुजर रहे बिजली के तार प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज विद्युत विभाग की लापरवाही से मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कई परिवारों की जिंदगी वीरान हो सकती है. मुख्यालय के कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:36 PM

बिजली के पोल व तार बन सकते हैं जानलेवा फोटो – मधेपुरा 19कैप्शन – उदकिशुनगंज में घरों के उपर से गुजर रहे बिजली के तार प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज विद्युत विभाग की लापरवाही से मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कई परिवारों की जिंदगी वीरान हो सकती है. मुख्यालय के कई लोगों के भवनों से बिजली का पोल व उस पर नंगा तार बिछाया गया है. विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारी इस ओर से बेपरवाह हैं. अनुमंडल मुख्यालय में दर्जनों भवनों से सटा कर बिजली का पोल विभाग द्वारा लगाया गया है. इन पोल पर लगे तार आम लोगों के लिए जान लेवा साबित हो सकता है. यही स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की भी है. मुख्यालय के उदय साह के मकान से सटे बजली का क्षतिग्रस्त पोल व नंगा तार कभी भी जान लेवा बन सकता है. पुरानी बाजार में एसएच 91 से दुर्गास्थान तक इसी तरह मकान से बिजली का पोल सटा कर विभागीय कर्मचारी लगा दिया गया है. गर्ल्स मिडल स्कूल जाने वाली रोड में भी भवनों से पोल सटा हुआ है. भविष्य में कोई हादसा नहीं हो इस लिए पोल को हटाया जाना उचित है. वहीं इसके बारे में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित विजय ने बताया कि इस दिशा में उच्चाधिकारियों के स्तर से ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version