परभ्रिमण दल को हरी झंडी दिखा किया रवाना

परिभ्रमण दल को हरी झंडी दिखा किया रवाना प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जौतेली के छात्र – छात्राओं को सोमवार को ऐतिहासिक धर्म स्थलों का परिभ्रमण कराया गया. परिभ्रमण दल को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर पंचायत के उप मुखिया अशोक कुमार राय , स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:23 PM

परिभ्रमण दल को हरी झंडी दिखा किया रवाना प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जौतेली के छात्र – छात्राओं को सोमवार को ऐतिहासिक धर्म स्थलों का परिभ्रमण कराया गया. परिभ्रमण दल को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर पंचायत के उप मुखिया अशोक कुमार राय , स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष शंभु राम ने रवाना किया. इस अवसर पर प्रधान शिक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि परिभ्रमण पर जाने से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है. बचपन से ही पुरातात्विक ज्ञान अर्जन भी होता है. परिभ्रमण दल सिंहेश्वर स्थित शिव मंदिर के अलावे सहरसा जिले के उग्रतारा गोशाय नाथ मंदिर का दर्शन कराया गया. इस दौरान छात्रों को धार्मिक व पुरातात्विक महत्व को समझा गया. जबकि उप मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार यह योजना छात्र हित में है और छात्रों को भी इसके महत्व को आत्म साथ करना चाहिए. परिभ्रमण में प्रधान शिक्षक अरविंद कुमार यादव के अलावे शिक्षक गुंजन कुमार सिंह, रंजन राय, सरोज सुमन भी छात्र – छात्राओं के साथ गये थे.

Next Article

Exit mobile version