बिजली की लचर व्यवस्था से होती हैं दुर्घटनाएं

बिजली की लचर व्यवस्था से होती हैं दुर्घटनाएं ग्वालपाड़ा . प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बिजली के खंभे व तार जर्जर हो जाने की वजह से टूट कर गिरने का सिलसिला जारी है. तार टूट कर गिरने से शाहपुर पंचायत के दुधैला के राजेंद्र ठाकुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:42 PM

बिजली की लचर व्यवस्था से होती हैं दुर्घटनाएं ग्वालपाड़ा . प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बिजली के खंभे व तार जर्जर हो जाने की वजह से टूट कर गिरने का सिलसिला जारी है. तार टूट कर गिरने से शाहपुर पंचायत के दुधैला के राजेंद्र ठाकुर की भैंस, ग्वलापाड़ा मे नित्यानंद रजक की गाय,राधे यादव का बैल, भैंस व बारह वर्षीय लड़की की मौत इसी साल हो चुकी है. वहीं बीते वर्ष लूज वायरिंग रहने की वजह से नोहर गांव मे काली मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों को बिजली का झटका लगा था. वैसे इलाज के बाद युवक ठीक हो गया. ग्रामीणों अनील कुमार, सुमन कुमार, तेजो कुमार, विरेंद्र कुमार, सहित दर्जनों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली के खंभे पर लटके तार जर्जर अवस्था में है. वे कभी भी टूट कर नीचे गिर जाते है. वहीं बिजली के खंभे भी कई जगह जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं. जिस कारण हमेशा क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना रहता है. कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. लेकिन फिर भी विद्युत विभाग क्षेत्र के प्रति लापरवाह बना हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी. लेकिन जर्जर तार की स्थिति जश की तश बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते इन विद्युत तरों को बदला नहीं गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. बहर हाल जो भी हो बिजली की तार व खंभे जर्जर अवस्था में है. लेकिन विभाग के अधिकारी एवं कर्मी के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है. वहीं लोगों ने प्रशासन से इसे दुरुस्त करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version