सड़क किनारे गंदगी, मुश्किल में जिंदगी

सड़क किनारे गंदगी, मुश्किल में जिंदगीफोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – मुख्य बाजार एनएच 106 के किनारे गंदगी प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार एनएच 106 के किनारे गंदगी की भरमार लगी हुई है. बाजार आने जाने वालों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. मुख्य सड़क के दोनों किनारे मांस, मछली व मुर्गा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:42 PM

सड़क किनारे गंदगी, मुश्किल में जिंदगीफोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – मुख्य बाजार एनएच 106 के किनारे गंदगी प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार एनएच 106 के किनारे गंदगी की भरमार लगी हुई है. बाजार आने जाने वालों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. मुख्य सड़क के दोनों किनारे मांस, मछली व मुर्गा की बिक्री होती है. काटी गई मछली व मुर्गी के मांस, निकाले गये छलके व गंदगी को एनएच 106 के पूरब तरफ फेंके जाने से दुर्गंध निकलती रहती है. साथ ही बाजार के कुछ लोगों के द्वारा भी अपने घरों की गंदगी को भी वही फेंका जाता है. जिससे हमेशा दूषित गंध निकलती रहती है. जबकि उसी के बगल से बाजार आने जाने वालों का रास्ता भी है. दोनों तरफ दुकान व लोगों का आवासीय घर भी है. आवासीय घर मे रहने वाले भी इस गंदगी से परेशान रहते है. साथ ही साथ इस गंदगी से बीमारी फैलने की भी आशंका बनी रहती है. वहीं दूसरी तरफ रोड के दोनों किनारे बनाये गये नाला भी टूटा हुआ है जो बेकार साबित हो रहा है. प्रशासनिक पदाधिकारी गंदगी व बेकार पड़े नाले से अनभिज्ञ बने हुए हैं. — वर्जन — हटिया मालिक से संपर्क कर अविलंब सफाई कार्य शुरू किया जायेगा. विकेश कुमार, सीओ, ग्वलपाड़ा, मधेपुरा

Next Article

Exit mobile version