ज्ञान के बिना मनुष्य पशु समान : हरिनंदन बाबा

ज्ञान के बिना मनुष्य पशु समान : हरिनंदन बाबा फोटो – मधेपुरा 22, 23कैप्शन – – गम्हरिया में दो दिवसीय सत्संग समारोह के अंतिम दिन कुप्पा घाट भागलपुर से आये संत हरिनंदन बाबा ने दिया प्रवचन प्रतिनिधि, गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के संतमत सत्संग का विराट अधिवेशन दो दिवसीय सत्संग समारोह का समापन बुधवार को प्रवचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:57 PM

ज्ञान के बिना मनुष्य पशु समान : हरिनंदन बाबा फोटो – मधेपुरा 22, 23कैप्शन – – गम्हरिया में दो दिवसीय सत्संग समारोह के अंतिम दिन कुप्पा घाट भागलपुर से आये संत हरिनंदन बाबा ने दिया प्रवचन प्रतिनिधि, गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के संतमत सत्संग का विराट अधिवेशन दो दिवसीय सत्संग समारोह का समापन बुधवार को प्रवचन के बाद समाप्त हो गया़ सत्संग समारोह में दूसरे दिन श्रद्धलुओं काफी संख्या में उमड़े़ संतमत सत्संग के आचार्य महर्षि सिद्धपीठ महर्षि आश्रम कुप्पा घाट भागलपुर से आये आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि ज्ञान के बिना मनुष्य पशु के समान है़ उन्होंने कहा कि मनुष्य की मौत निश्चित है़ं इसके लिए मुनष्य को वियोग के साथ योग करना जरूरी है. परमात्मा को आप प्रेम से पा सकते हैं पाखंड से नहीं. वासना के कारण परमात्मा से योग्य करने के बाद ही मनुष्य का जीवन सही मायने में सफल होगा़ जो पाप करते रहेंगे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति करनी होगी़ जिसके पास जितना ज्ञान है वह उतना ही सुखी है़ ज्ञानी मनुष्य को ही शांति प्राप्त होता है़ मनुष्य मूलत: दो कर्म करता है पाप और पुण्य़ हमेशा मनुष्य को पुण्य कार्य करने की भागी बनाना चाहिए़ उन्होंने कहा कि मनुष्य को ऐसे वचन बोलना चाहिए जो दूसरे को अच्छा लगे़ अगर द्रौपति दुर्योधन को अंधे का बेटा अंधा नहीं कहती तो आज महाभारत का स्वरूप देखने को नहीं मिलता़ वहीं उन्होंने कहा कि तीर तलवार का घाव तो भर जाता है परंतु वचन बोली के घाव कभी नहीं भरते हैं. इसलिए मनुष्य को अपने वाणी पर संयम बरतना चाहिए़ मनुष्य का शरीर पांच तत्व से बना होता है़ संसार भी पांच तत्वों का होता है़ जिन्हें आत्म ज्ञान हो जाता है उसे संसार और शरीर दोनों का ज्ञान हो जाता है़ वहीं प्रवचन के दौरान स्वामी प्रमोद बाबा ने कहा कि प्रभु एकता हाथी का पांव चिन्ह बड़ा होता है़ जिसमें सभी जीवों का पद चिन्ह समा जाता है़ इसी प्रकार सतगुरु महाराज के जय घोष से सभी देवी देवता का जयघोष हो जाता है़ संसार में सभी शांति और सुख चाहता है़ वहीं जय कुमार बाबा, परमानंद बाबा, डा विवेकानंद बाबा, कैलाश बाबा, छेदी बाबा आदि संतो ने प्रवचन दिये़ गम्हरिया वासियों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न गम्हरिया . प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार भागवत चौक के समीप संत महर्षि आश्रम में दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया़ यह कार्यक्रम गम्हरिया ग्राम वासी के सहयोग से किया गया था़ सत्संग के आयोजन में कैलाश बाबा, राजेंद्र भगत उर्फ राजो, मनोहर भगत, श्रवण कुमार दास, मनोज भगत, संजय भगत, ब्रहमदेव भगत, उदय भगत, अरविंद कुमार प्रभाकर, उपेंद्र दास, मनोज कुमार, सुनील भगत, सुभाष साह, हरिष्चद्र भगत, शत्रुघ्न भगत, सत्यनारायण भगत आदि दर्जनों लोगों की भूमिका सराहनीय है़ सत्संग के दौरान सत्संग प्रेमियों को परेशानी न हो इसके लिए कमेटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पाल, चादर आदि की व्यवस्था की गयी थी़ वही दो दिनों से चल रहे सत्संग से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया था. सत्संग प्रेमियों के लिय भोजनालय, मूत्रालय, शौचायल एवं अन्य सुविधाएं सत्संग स्थल पर उपलब्ध थी. भक्त को किसी प्रकार की परेषानी न हो इसके लिए सभी कार्यकर्ता काफी मुस्तैद देखे गये़