टेंपू चालक के साथ मारपीट, आलमनगर में घंटों जाम
टेंपू चालक के साथ मारपीट, आलमनगर में घंटों जाम फोटो – मधेपुरा 18कैप्शन – जाम करते स्थानीय लोग प्रतिनिधि, आलमनगर टेंपू चालक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आलमनगर माली चौक पर घंटो जाम कर दिया़ जिससे सैकड़ों वाहन घंटो फंसे रहे एवं राहगीरों को […]
टेंपू चालक के साथ मारपीट, आलमनगर में घंटों जाम फोटो – मधेपुरा 18कैप्शन – जाम करते स्थानीय लोग प्रतिनिधि, आलमनगर टेंपू चालक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आलमनगर माली चौक पर घंटो जाम कर दिया़ जिससे सैकड़ों वाहन घंटो फंसे रहे एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से घंटो मशक्कत के उपरांत कार्रवाई के अश्वासन पर जाम को समाप्त कराया गया़ इस बाबत टेंपू चालक टपुआ टोला बढ़ोना निवासी टेंपू मंडल के पिता महेश्वरी मंडल के आवेदन पर छह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन में महेश्वरी मंडल ने बताया है कि उनका पुत्र टेंपू मंडल धान की भुसी लादकर आलमनगर जा रहा था कि आलमनगर निवासी दिलीप सिंह ने पीछे से टेंपूमें धक्का मार दिया जिससे वे गिर गये. इस पर दिलीप सिंह मारपीट करने लगा एवं मोबाईल से लोगों को बुलाकर मारपीट करने लगा. जिसमें लदमा निवासी अमित कुमार,राजकिशोर सिंह सहित अन्य लोगों ने पहुंच कर मारपीट किया एवं आलमनगर अपने घर जबरदस्ती ले गया एवं दिलीप सिंह के परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा हाथ पैर बांधकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जब हालत बिगड़ने लगी को समाज से हस्ताक्षर करवाकर छोड़ दिया. वही दूसरी ओर दिलीप सिंह ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में दिलीप सिंह ने बताया है कि मैं अपने वासा से आलमनगर आ रहा था कि जान मारने की नीयत से टेंपूने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया एवं स्थानीय लोगों ने टेंपूचालक को टेंपूसमेत पकड़ लिया एवं उपचार के लिए मुझे आलमनगर लाया इसके उपरांत बड़गांव मुखिया पहुंच कर गरीब का हवाला देकर कानुनी प्रक्रिया नहीं करने की वात कहते हुए टेंपूचालक टेंपूमंडल से इलाज का इकरारनामा बनाया गया. परन्तु टेंपू पुलिस के पास जा कर उल्टे कारवाई की मॉंग करने लगा तो विवश होकर पुलिस के समक्ष न्याय के लिए आवेदन देना पड़ा है. इस बाबत थानाध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि दोनो आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है दोनों के पक्ष की जांच की जा रही है.
