लोगों के साथ अन्याय बरदाश्त नहीं : प्रो चंद्रशेखर
लोगों के साथ अन्याय बरदाश्त नहीं : प्रो चंद्रशेखर फोटो – मधेपुरा 01,02कैप्शन – समारोह में लोगों को संबोधित करते मंत्री एवं विधायक, समारोह में उपस्थित लोगप्रतिनिधि. आलमनगरमहागंठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता है न्याय के साथ-साथ विकास, गरीब अभिवंचित के साथ जुल्म व याय नहीं हुआ तो उसके जिम्मेवार अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा. प्रखंड […]
लोगों के साथ अन्याय बरदाश्त नहीं : प्रो चंद्रशेखर फोटो – मधेपुरा 01,02कैप्शन – समारोह में लोगों को संबोधित करते मंत्री एवं विधायक, समारोह में उपस्थित लोगप्रतिनिधि. आलमनगरमहागंठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता है न्याय के साथ-साथ विकास, गरीब अभिवंचित के साथ जुल्म व याय नहीं हुआ तो उसके जिम्मेवार अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा. प्रखंड स्थित विरेंद्र कला भवन में आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कही. उन्होंने अधिकारीयों को हिदायत देते हुए कहा कि वे अपने कार्य में लापरवाही नहीं बरतें व गलतियां नहीं करें. गरीब जनता की सेवा न्याय के साथ करें.जनता के साथ हुए अन्या को महागंठबंधन की सरकार बरदाश्त नहीं करेंगी. उन्होंने लोगों से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही घुसखोरी पर लगाम लगाया जा सकता है. आपका जनप्रतिनिधि हर वक्त आपके साथ है. उन्होंने कहा कि आपदा में पैसा की कमी नहीं है सरकार द्वारा 28 लाख रुपये शीतलहर के बचाव के लिए प्रबंध को दिया गया है व जरूरी होने पर बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा शीतलहर की चपेट में मरने वाले को भी सहायता स्वरूप राशि दी जायेगी. वहीं सरकार द्वारा 2016 तक प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. जो सरकार की पहली प्राथमिकता है इसलिए दलाल एवं बिचौलिये के चक्कर में ना आये. दलालों के खिलाफ आवाज उठायें, दलाल जेल के अंदर मिलेंगे. सम्मान समारोह को पूर्व मंत्री एवं विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जनता से किये गये वादे को सरजमी पर उतारा जायेगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. वहीं सरकार की नीति एवं कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता हीं करते है. इसलिए जनता के सजगता से ही सरकार अपना कार्य पुरी कर सकती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लागातार सभी विभाग की समीक्षा की जा रही है. जिससे विकास को तेज किया जा सके. समारोह में स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी रामा देवी, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक वैद्यनाथ प्रसाद सिंह, शिक्षक महानंद यादव, शांति ऋषिदेव, व्यवसायी विनोद अग्रवाल को मंत्री चंद्रशेखर यादव एवं विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने चादर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया. नागरिक सम्मान सम्मेलन को रामा वतार चौधरी, श्रामिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, शिवशंकर सिंह,मणी मंडल, रमेश यादव, विनोद कुवंर प्रदीप चौधरी,चन्दन चौधरी, जनार्दन राय, मो सुलेमान सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर कार्यक्र म की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर राय व मंच संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने किया एवं कार्यक्रम का समापन पूर्व प्रधानाचार्य रामचंद्र प्रसाद सिंह ने किया.