युवा महोत्सव कलाकारों ने बिखेरा जलवा

युवा महोत्सव कलाकारों ने बिखेरा जलवा फोटो – मधेपुरा 50कैप्शन – नाटक प्रस्तुत करते कलाकार मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में जिला युवा उत्सव के अंतिम दिन विभिन्न विधाओं के छात्र – छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा अपनी उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन किया गया. जिनमें शास्त्रीय संगीत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:10 PM

युवा महोत्सव कलाकारों ने बिखेरा जलवा फोटो – मधेपुरा 50कैप्शन – नाटक प्रस्तुत करते कलाकार मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में जिला युवा उत्सव के अंतिम दिन विभिन्न विधाओं के छात्र – छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा अपनी उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन किया गया. जिनमें शास्त्रीय संगीत, नृत्य, नाटक, लोक गाथा. समूह लोक नृत्य, कलाओं का प्रदर्शन किया गया. एक दूसरे से आगे निकलने के क्रम में छात्र – छात्राओं के द्वारा अपने अंदर छिपे हुनरों का बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया गया. समारोह के अंत में इप्टा एवं संवदिया के कलाकारों ने नाटक की प्रस्तुति की. संवदिया की प्रस्तुति सहंसाह के निर्देशन में और इप्टा की प्रस्तुति सुभाष चंद्र के निर्देशन में हुई. प्रतियोगिता में शामिल अभ्यर्थियों को निर्णायक मंडल द्वारा बेहतर प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं के नामों के घोषणा कर प्रमाणपत्र दिया गया. जिनमें चित्रकला में प्रथम रीमा कुमारी, द्वितीय प्रिती कुमारी, मूर्ति कला में प्रथम सिंकू कुमार, तब्ला वादन में प्रथम ओम आनंद, द्वितीय संजय कुमार, वक्तृता में प्रथम हर्ष वर्द्धन सिंह राठौर, द्वितीय आशीष कुमार मिश्र, तृतीय मधुलिका, लोक गीत में प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय तनुजा कुमारी, तृतीय पुष्पलता, सुगम संगीत में प्रथम रौशन कुमार, द्वितीय श्रवण कुमार, तृतीय तनुजा, छाया चित्र में प्रथम अंजली, द्वितीय सुनील कुमार, शास्त्रीय संगीत प्रथम श्रवण कुमार, द्वितीय कुमारी पुष्पलता, तृतीय पूजा कुमारी, समूह लोक नृत्य में प्रिती के नेतृत्व स्वीटी, उर्वशी, प्रियंका, पूजा प्रथम स्थान पर रही, वहीं पुष्पलता के नेतृत्व में रूपम, लवली स्नेहा, रिया जुली द्वितीय स्थान पर रही. मौके पर निर्णायक मंडल शामिल डा रिवरंजन, प्रो रीता कुमारी, डॉक्टर अरूण कुमार बच्चन, उपेंद्र प्रसाद यादव, दिलीप कुमार झा सहित छात्र – छात्रा व अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version