समय सीमा पर पूरी करें जलापूर्ति योजनाएं
समय सीमा पर पूरी करें जलापूर्ति योजनाएं – लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की पेय जल आपूर्ति की योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा प्रतिनिधि, मधेपुरा समाहरणालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से जिले में चलायी जा रही पेय जल आपूर्ति की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक […]
समय सीमा पर पूरी करें जलापूर्ति योजनाएं – लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की पेय जल आपूर्ति की योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा प्रतिनिधि, मधेपुरा समाहरणालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से जिले में चलायी जा रही पेय जल आपूर्ति की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मो सोहैल ने कहा कि शुद्ध पेय जल हर व्यक्ति का अधिकार है. इसे मुहैया कराने संबंधी सभी योजना जल्द से जल्द पूरी करें. बैठक में डीएम ने पीएचइडी विभाग की रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए योजनाओं को तय समय सीमा से पहले पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री चापाकल योजना के तहत संबंधित विधान सभा क्षेत्र के विधायकों द्वारा चापाकल के स्थल की सूची मुहैया नहीं करायी गयी है. इसके कारण वर्ष 2014 – 15 में 917 चापाकल की जगह अब तक केवल 150 चापाकल गाड़ा गया है. इस पर डीएम ने व्यक्तिगत रूप से सूची प्राप्त कर 18 फरवरी 2016 तक 2014-15 का शेष चापाकल गाड़ने की योजना पूरी करने का निर्देश दिया. इन चापाकलों को प्लेटफार्म सहित लगाया जाना है. वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जलापूर्ति योजना े तहत प्रत्येक पंचायत में दो सस्टेनेबुल चापाकल लगाया जाना था. विभाग की ओर से बताया गया कि योजना की तिथि समाप्त हो गयी है लेकिन 320 चापाकल लगाया जाना शेष है. इस पर डीएम ने 31 जनवरी तक हर हाल में योजना को पूरा करने कहा. समय पर काम पूरा नहीं होने की स्थिति में संवेदक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात कही. जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों मयें इंडिया मार्क – 2 पंप के साथ रनिंग जलापूर्ति योजना की समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा अब तक स्थल सूची मुहैया नहीं कराया गया है. डीएम ने संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सूची मुहैया कराने का आदेश दिया. जिले में आपदा प्रबंधन योजना के तहत निर्मित होने वाले 65 नलकूपों की स्थल सूची अप्राप्त रहने की सूचना पर डीएम ने एडीएम आपदा को दो दिनों के भीतर स्थल सूची पीएचइडी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं डीएम ने प्राथमिकता के स्तर पर सदर प्रखंड के मछबखरा गांव एवं ग्वालपाड़ा के रेशना पंचायत में प्लेटफार्म सहित चापाकल लगाने का आदेश दिया. ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के बारे में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कुमारखंड में काम पूरा करने का समय 16 जनवरी 2016 है. डीएम ने इस काम को 16 जनवरी तक पूरा करने का आदेश दिया. गम्हरिया प्रखंड के बभनी के बारे में डीएम ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है यहां सात दिनों के भीतर जलापूर्ति सुनिश्चित करायें. डीएम ने कहा कि जिले में विभाग की ओर से चालू 11 ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं से 25 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच शिविर लगा कर आम लोगों को पेय जल मुहैया करायें. बैठक में डीडीसी मिथिलेश कुमार, सहायक अभियंता कृष्ण कुमार भार्गव, रूपेश कुमार, रामनंदन रजक एवं कनीय अभियंता अरूण कुमार, चंदन चंचल, कृतिकांत मंडल, पिंकू मंडल, गौतम कुमार दास तथा सभी प्रखंड समन्वयक मौजूद थे.