खेल में बच्चों ने जम कर दिखाई अपनी प्रतिभा
खेल में बच्चों ने जम कर दिखाई अपनी प्रतिभा फोटो – मधेपुरा 51,52कैप्शन – विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते डॉक्टर मधुकर एवं डिश प्रस्तुत करती छात्राएं. — होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को डा मधुकर ने किया पुरस्कृत — प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित हॉलीक्रॉस गर्ल्स स्कूल में चल […]
खेल में बच्चों ने जम कर दिखाई अपनी प्रतिभा फोटो – मधेपुरा 51,52कैप्शन – विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते डॉक्टर मधुकर एवं डिश प्रस्तुत करती छात्राएं. — होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को डा मधुकर ने किया पुरस्कृत — प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित हॉलीक्रॉस गर्ल्स स्कूल में चल रहे सात दिवसीय बाल कला उत्सव के पांचवें दिन कार्यक्रम में वर्ग नर्सरी से तृतीय के छात्र छात्राओं के बीच खेल कूद का आयोजन किया गया. जिसमें एम वन में टॉफी रेस एवं 50 मीटर दौड़, एमटू बिस्कुट रेस एवं 50 मीटर दौड़, एमथ्री में फ्रांग जंपिंग एवं 50 मीटर दौड़, एस वन कॉक फाइट एवं एक सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. कक्षा द्वितीय में कुर्सी रेस, बैलून ब्लास्ट, पुलिंग द फेल एवं तृतीय एक सौ मीटर, कबडडी, गोली चम्मच रेस साथ ही चतुर्थ से सप्तम वर्ग के छात्र – छात्राओं के बीच कविता वाचन, चित्रकारी, सुलेख क्विज, वाद विवाद, पाख कला, आर्ट एवं क्राप्च, श्रुति लेख, वार्तालाप, स्वच्छता, योगा, सिलाई कटाई आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में टॉफी रेस में कोशिका शिव रानी, द्वितीय रौशन एवं तृतीय दिव्य दर्शनी रही. जिन्हें डॉक्टर पीके मधुकर द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया. 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर करीणा, द्वितीय राजनंदनी, तृतीय कुमकुम, फ्रांग जंप में प्रथम कोमल, द्वितीय खुशी, तृतीय अंकिता, 50 मीटर दौड़ में प्रथम आर्यण, द्वितीय प्रियांशू, तृतीय अक्षत, कबड्डी में अपराजिता, रिया रमण ग्रुप विजयी रहे. शुक्रवार को बाल कला उत्सव के समापन पर पुरस्कार वितरण आयोजित किया जायेगा. मौके पर प्राचार्या वंदना घोष ने कहा कि छात्रों के सर्वांगिन विकास के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मौके पर स्कूल शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे.