फेसबुक का झगड़ा पहुंचा थाना, मामला दर्ज

सिमरी नगर : राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हेलाल असरफ ने असरफचक निवासी सैयद अब्दुल मन्नान असरफ के खिलाफ बख्तियारपुर थाना मे गुरुवार को फेसबुक को लेकर मामला दर्ज कराया है़ आवेदन में सैयद हेलाल असरफ ने कहा है कि एक पत्रकार द्वारा फेसबुक पर मेरे गांव मे बन रहे रोड वाली खबर डाली़ इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:35 AM
सिमरी नगर : राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हेलाल असरफ ने असरफचक निवासी सैयद अब्दुल मन्नान असरफ के खिलाफ बख्तियारपुर थाना मे गुरुवार को फेसबुक को लेकर मामला दर्ज कराया है़
आवेदन में सैयद हेलाल असरफ ने कहा है कि एक पत्रकार द्वारा फेसबुक पर मेरे गांव मे बन रहे रोड वाली खबर डाली़ इसके बाद इस पोस्ट पर अब्दुल मन्नान ने आपतिजनक कमेंट किया़ फोन से मैंने मन्नान के परिचित को सूचना दी. बावजूद इसके भद्दी-भद्दी गाली व मेरे परिवार के सदस्यों के लिए लिखी. अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया़ राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मन्नान अापराधिक प्रवृति का है़ उन्होंने फेसबुक की टिप्पणी वाली कॉपी भी थाना को उपलब्ध करा दी है़

Next Article

Exit mobile version