बाल कला उत्सव में दीया बनी बेस्ट परफार्मर

मधेपुरा : जिला मुख्यालय के शास्त्री नगर स्थित होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल में सात दिवसीय बाल कला उत्सव – 2015 का समापन हो गया. इस कार्यक्रम में खेल कूद सहित विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. विद्यालय के 650 छात्राओं के बीच ओवर ऑल चैंपियन स्कूल में तृतीय कक्षा की छात्र दीया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:52 PM

मधेपुरा : जिला मुख्यालय के शास्त्री नगर स्थित होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल में सात दिवसीय बाल कला उत्सव – 2015 का समापन हो गया. इस कार्यक्रम में खेल कूद सहित विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. विद्यालय के 650 छात्राओं के बीच ओवर ऑल चैंपियन स्कूल में तृतीय कक्षा की छात्र दीया रहीं.

दीया ने सर्वोत्तम स्कोर 24 अंक प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर कक्षा पांच के छात्र सुयश रहे. दीया तथा सुयश को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया. दीया को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार के तौर पर साइकिल भेंट की गयी. वहीं सुयश को एक हजार एक रूपये का चेक प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में आगत अतिथि वरीय पत्रकार प्रदीप झा, रूपेश कुमार एवं अमिताभ ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.

प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं शील्ड प्रदान किया गया. इसके अलावा किताबें, पेन, पेंसिल बॉक्स आदि भी पुरस्कार में दिये गये. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्र दीया को स्कूल के सचिव गजेंद्र कुमार ने साइकिल की चाबी सौंपी और सुयश को चेक प्रदान किया. इस अवसर पर विद्यालय निदेशक गजेंद्र कुमार एवं निदेशिका वंदना कुमार ने कहा कि स्वस्थ प्रतियोगिता से बच्चे का विकास होता है. उन्हें जीवन में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है.

प्रतियोगिता में बच्चों को यह संदेश देने की कोशिश की जाती है कि मेहनत से ही सफलता मिलती है. विफलता से विद्यार्थी ये न समझें कि उनमें कमी है बल्कि सफलता का अर्थ है कि सही समय पर सही तकनीक से अर्जित ज्ञान का उपयोग किया गया. दूसरे बच्चे इससे सीख कर खुद को आगे बढ़ायें न कि ईर्ष्या भाव पैदा हो.

12 विधाओं में हुई प्रतियोगिता — बाल कला उत्सव में 12 विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. श्रुतिलेख, सुलेख, चित्रकारी, वार्तालाप, कविता वाचन, पठन, खेलकूद, योग, नृत्य, संगीत, नाट्य कला, पाक कला, शिल्प कला विधा में प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया था. खेल कूद में कबड्डी, खो-खो, रिले रेस, टॉफी, बिसकिट, बैलून एलास्ट रेस, कॉम फाइट, चम्मच गोली, शटल रेस आदि कराये गये. अन्य विधाओं में ऋचा, अभिलाषा, नैन्सी, महक मुस्कान, देवोस्मीता दास, अंतरा गांगुली, खुशी सुल्तानियां, पूजा गुप्ता, परिधि प्रिया, श्रुति झा, जयंत, हर्ष, एवं खुशी विजेता बनी.

किार्यक्रम के सफल संचालन में प्रदीप हाजरा, सुनीता महतो, अरविंद सिन्हा, महेश मधुकर, किरण सिंह, अंजलि, सुमन सिंह, राजू, संजय कुमार, भरत कुमार, उज्जवल दास, प्रियंका श्रीवास्तव, वर्षा, अंजलि गांगुली, रश्मि, अरविंद यादव, हेमत सिंह की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम का संचालन राजू सिंह एवं वर्षा ने आकर्षक तरीके से किया.

वर्षा की एंकरिंग प्रतियोगिता में चार चांद लगा रही थी. इस अवसर पर चैंपियन दीया के पिता गोपाल जी ने कहा कि विद्यालय का अर्थ केवल क्लास रूम नहीं है. बच्चों का सर्वांगीण विकास ही विद्यालय का लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इसके लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर प्राचार्य आरती झा ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version