20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान पार्षद को दिया साधुवाद

विधान पार्षद को दिया साधुवाद — बैठक में विद्यालय की मांग को लेकर की गयी चर्चा– प्रतिनिधि, मधेपुरा. शहर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर दस के सरदार पटेल पथ रोड में कदरुतुल्लाह युनानी दवा खाना में जदयू के नगर अध्यक्ष युगल किशोर पटेल की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद […]

विधान पार्षद को दिया साधुवाद — बैठक में विद्यालय की मांग को लेकर की गयी चर्चा– प्रतिनिधि, मधेपुरा. शहर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर दस के सरदार पटेल पथ रोड में कदरुतुल्लाह युनानी दवा खाना में जदयू के नगर अध्यक्ष युगल किशोर पटेल की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद पति मो नजमूल हौदा उर्फ कारी बाबू ने किया. बैठक विधान पार्षद विजय कुमार को साधुवाद देते हुए कहा कि इन्होंने यूनानी दवाखाना में सामुदायिक भवन दे कर दो समुदाय के विकास को लिखने का काम किया. साथ ही बैठक कहा कि वार्ड नंबर 10,11,12 एवं आठ के सभी हिंदू – मुसलिम भाई के बाल बच्चे के पठन पाठन हेतु एक कन्या मध्य विद्यालय देने का आग्रह किया. जिससे हम समाज के बहू बेटियों को पठन पाठन के लिए दूर न जाने पड़े . साथ बैठक में उपस्थित समाज प्रमुख लोग एवं जनप्रतिनिधि ने जिला पदाधिकारी से भी आग्रह किया है कि अगर यहां कन्या मध्य विद्यालय खुल जायेगा तो दोनों समुदाय के छात्राओं को पढाई में काफी आसानी होगी. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद मो कमरूल ज्जमा, मो सफीक, मो इसरार, ओम श्रीवास्तव, संजय राय, दीपक महतो, मो शानो, मो लडडू, लाल यादव, अनिल राम, शशि दास, चंदन महतो, अनिल साह, रवि गुप्ता, शिवम राय आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें