कब पूरा होगा सिंहेश्वर का रोड नंबर 18

कब पूरा होगा सिंहेश्वर का रोड नंबर 18 फोटो – मधेपुरा 12 कैप्शन – सिंहेश्वर में अधबना रोड संख्या 18 – सिंहेश्वर में रोड संख्या 18 पर ही मौजूद है थाना और प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालय प्रतिनिधि सिंहेश्वर, मधेपुरा. जिले की धार्मिक नगरी सिंहेश्वर में प्रखंड मुख्यालय से हो कर एक महत्वपूर्ण सड़क गुजरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:08 PM

कब पूरा होगा सिंहेश्वर का रोड नंबर 18 फोटो – मधेपुरा 12 कैप्शन – सिंहेश्वर में अधबना रोड संख्या 18 – सिंहेश्वर में रोड संख्या 18 पर ही मौजूद है थाना और प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालय प्रतिनिधि सिंहेश्वर, मधेपुरा. जिले की धार्मिक नगरी सिंहेश्वर में प्रखंड मुख्यालय से हो कर एक महत्वपूर्ण सड़क गुजरती है. लोग इसे रोड नंबर 18 के नाम से जानते हैं. विगत दो साल पहले यह सड़क सिंहेश्वर मुख्य बाजार से बिरेली बाजार से आगे तक बनना शुरू हुआ. बनाया भी गया लेकिन सिंहेश्वर थाना से सिंहेश्वर बाजार तक करीब एक किलोमीटर की दूरी तक यह सड़क नहीं बनी. रोड जर्जर स्थिति में है. इसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.– अहम विभाग हैं इस सड़क पर– इस अधबनी सड़क पर एक किलोमीटर की दूरी के भीतर प्रखंड कार्यालय, थाना सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान स्थित हैं. रोजाना इस सड़क से होकर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित प्रखंड के आला अधिकारी गुजरते हैं. इसके बावजूद सड़क बनने की कोई सुगबुगाहट नहीं दिखाई दे रही है.– श्रद्धालुओं को होती है परेशानी– सिंहेश्वर स्थान की महत्ता सर्वविदित है. बिहार के सबसे बड़े इस शिव मंदिर में माथा टेकने रोज हजारो श्रद्धालु पहंुचते हैं. लेकिन पूर्व दिशा से रोड संख्या 18 से हो कर सिंहेश्वर पहंुचने वाले लोग यहां पहंुचते ही सड़क के कारण परेशान हो जाते हैं. इसका कारण सिंहेश्वर थाना से बाजार तक पक्की सड़क का अब तक अधबना होना है. — एक किमी की दूरी बनी है परेशानी– सड़क का निर्माण पूर्व दिशा से ही शुरू हुआ. सिंहेश्वर थाना के पास निर्माण कार्य पहंुचने के बाद संवेदक ने सड़क बनाना बंद कर दिया. यहां से बाजार स्थित निर्धारित बिंदु जहां तक सड़क का निर्माण किया जाना था, की दूरी महज एक किलोमीटर है. लेकिन काम जो बंद हुआ तो लोग दोबारा काम शुरू होने की प्रतीक्षा करते रह गये. — डीएम ने भी लिया था संज्ञान– इस समस्या को प्रभात खबर में बार बार समाचार प्रकाशित किये जाते रहे हैं. डीएम मो सोहैल ने प्रभात खबर में 14 अगस्त को छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ से सड़क के बारे में जानकारी भी ली थी. लेकिन उसके बाद क्या हुआ इसका लोगों को पता नहीं. — कहते हैं अधिकारी — ‘ यह मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में है. उनके स्तर से ही इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.’- अजीत कुमार, बीडीओ, सिंहेश्वर

Next Article

Exit mobile version