बच्चों का परभ्रिमण दल रवाना
बच्चों का परिभ्रमण दल रवाना प्रतिनिधि, शंकरपुर, मधेपुरा़ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहरारी के मध्य विद्यालय गौरराहा के छात्र छात्राओं का परिभ्रमण दल शनिवार को रवाना हुआ़ परिभ्रमण दल को प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया़ मौके पर प्रअ ने कहा कि बच्चों को परिभ्रमण करना से जहां […]
बच्चों का परिभ्रमण दल रवाना प्रतिनिधि, शंकरपुर, मधेपुरा़ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहरारी के मध्य विद्यालय गौरराहा के छात्र छात्राओं का परिभ्रमण दल शनिवार को रवाना हुआ़ परिभ्रमण दल को प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया़ मौके पर प्रअ ने कहा कि बच्चों को परिभ्रमण करना से जहां आस पास के क्षेत्रों एवं दार्शनिक क्षेत्रों का भौगोलिक ज्ञान होता है़ वहीं बच्चों को पठन पाठन में मार्ग दर्शक साबित होता है़ परिभ्रमण के लिए सहरसा जिले के मत्सय गंधा, उग्रतारा मंदिर, कारू बाबा स्थान, सूर्यमंदिर एवं कोसी महा सेतू ले जाया गया़ मौके पर शिक्षक दीपक कुमार, ललन कुमार शर्मा, मधु कुमारी, नीलम कुमार, वार्ड सदस्य मंजू देवी, शिक्षा समिति सचिव सुनिता देवी सहित विद्यालय पोषक क्षेत्र के कई गणमान्य मौजूद थे़