परिभ्रमण से बच्चों का होता है मानसिक विकास फोटो – मधेपुरा 16कैप्शन – प्रतिनिधि, चौसा मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत आदर्श संकुल संसाधन मध्य विद्यालय घोषई से 60 छात्र – छात्रा को तारा मंदिर महषी, कनदाहा, सूर्य मंदिर, मतस्यगंधा सहरसा, परिभ्रमण हेतु ले जाया गया. परिभ्रमण दल को शिक्षा समिति के अध्यक्ष दिनेश दास एवं सुनील ने हरी झंडी दिखा कर खाना किया. मौके पर सचिव सकुंतला देवी और प्रधानाध्यापक वकील राम ने कहा कि बच्चे को मानसिक विकास के लिए समय – समय पर परिभ्रमण कराया जाना जरूरी है. इससे बच्चे को देश की संस्कृति धरोहर के बारे में जानकारी मिलती है. नई जगहों के बारे जानने से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है. सूर्य मंदिर का भ्रमण करा कर उनके ऐतिहासिक और संस्कृति के महत्व के बारे में जानकारी दी जायेगी. इस मौके पर शिक्षक बेला भारती, कृष्णा कुमारी, सुधा खातून, समाज सेवी, लालमनी देवी, मनोज शर्मा, सुबोध झा सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक छात्र – छात्रा उपस्थित थे. जीतापुर प्रतिनिधि अनुसार मुख्यमंत्री परिभ्रमण दर्शन योजना के तहत मध्य विद्यालय सखुआ के छात्र – छात्राओं का परिभ्रमण दल मत्सगंधा, कारू खिरहरी, तारा स्थान के दर्शन के लिए गये. जिसे प्रधानाध्यापक महेश कुमार मंडल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को दार्शनिक स्थान के लिए ले जाया जा रहा है. इसमें 50 बच्चों शामिल किये गये हैं. मौके पर संकुल समन्वयक मनोज कुमार कपूरी ऋषिदेव, मुकेश कुमार राणा कुमार, मनीष कुमार सहित विद्यालय के छात्र एवं शिक्षक उपस्थित थे
परभ्रिमण से बच्चों का होता है मानसिक विकास
परिभ्रमण से बच्चों का होता है मानसिक विकास फोटो – मधेपुरा 16कैप्शन – प्रतिनिधि, चौसा मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत आदर्श संकुल संसाधन मध्य विद्यालय घोषई से 60 छात्र – छात्रा को तारा मंदिर महषी, कनदाहा, सूर्य मंदिर, मतस्यगंधा सहरसा, परिभ्रमण हेतु ले जाया गया. परिभ्रमण दल को शिक्षा समिति के अध्यक्ष दिनेश दास एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement