मधेपुरा : गम्हरिया में रविवार की रात लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम को काट कर लूटने का प्रयास किया. लेकिन, एटीएम पर गार्ड का न होना अपने आप में सवाल है. एटीएम पर गार्ड तैनात नहीं किये जाने के बारे में प्रभात खबर ने पहले ही समाचार प्रकाशित कर चेतावनी दी थी. 16 अक्टूबर के अंक में ‘ शहर में लगे एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे’ समाचार प्रकाशित किया गया था.
जिले में कुहासा को देखते हुए चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं. इसके बावजूद जिला मुख्यालय सहित जिले में बैक प्रबंधन एटीएम केंद्रों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. जिला मुख्यालय में विभिन्न बैंकों के करीब दो दर्जन से अधिक एटीएम सेंटर हैं. दो- तीन केंद्रों को छोड़ कर किसी भी केंद्र पर गार्ड तैनात नहीं है. विगत दिनों एसपी कुमार आशीष ने भी इस बारे में कहा था कि एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी ठीक नहीं है.
एटीएम केंद्र पर अपराधी सक्रियएटीएम केंद्रों पर इन दिनों लगातार साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले आपराधिक गिरोह के सदस्य के सक्रियता बढ़ती जा रही है. गत सोमवार को शहर के कॉलेज चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम केंद्र पर पुलिस विभाग से सेवानिवृति हवलदार का कार्ड धोखे से बदलकर अपराधीयों ने तीन लाख 37 हजार की निकासी कर ली. इस घटना से पहले भी शहर में कई एटीएम केंद्रों पर अपराधी गिरोह द्वारा कार्ड बदलने की घटना हो चुकी है.
गार्ड होते तो नहीं होती घटना एटीएम केंद्रों पर अगर गार्ड तैनात रहते तो साइबर क्राइम की घटना और कार्ड बदलने की घटना पर हद तक लगाम लगाया जा सकता था. वहीं चोर और लुटेरे भी एटीएम पर नजर डालने से पहले सोचेंगे. — वर्जन — बैंक के एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनसीआर और आरसीआइ एजेंसी को दी गयी है.
यहां के सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं एजेंसियों पर है. एटीएम केंद्रों पर गार्ड नहीं रहने की शिकायत बैंक के वरीय पदाधिकारियों से की गयी है. लेकिन अब तक गार्ड तैनात नहीं किये गये हैं.- डी के कर्ण, प्रबंधक, मुख्य शाखा एसबीआइ, मधेपुरा.
जिले में एटीएम की सुरक्षा की स्थिति एटीएम की शाखा – स्थान – एटीएम संख्या – सुरक्षा गार्ड — सिंहेश्वर — एसबीआइ – सिहेंश्वर – 01 – एक एसबीआइ – सुखासन – 01 – शून्यपीएनबी – सिंहेश्वर – 01 – शून्य बीओआइ – सिंहेश्वर – 01 – शून्यइंडीकैश – सिहेंश्वर – 01 – शून्य सीबीआइ – सिंहेश्वर – 01 – शून्य — गम्हरिया — एसबीआई -गम्हरिया – 02 – शून्य टाटा इंडी कैश – गम्हरिया – 02 – शून्य बीओआइ- 01 – गम्हरिया — शून्य — उदाकिशुनगंज – एसबीआई- उदाकिशुनगंज – 01 – एक एसबीआई – मंजौरा – 01 – शून्य सीबीआई -मंजौरा – 01 – एक — बिहारीगंज – एसबीआइ- बिहारीगंज – 02 – एक सीबीआइ – बिहारीगंज – 01 – एक बीओआइ – बिहारीगंज – 01 – शून्य — पुरैनी – सीबीआई – पुरैनी – 01- शून्य — चौसा – एसबीआई – चौसा – 02 – एक — ग्वालपाड़ा – एसबीआई – ग्वालपाड़ा – 01 – शून्य — घैलाढ़ – एसबीआई – घैलाढ़ – 01 – शून्य — शंकरपुर – एसबीआई – शंकरपुर – 01 – शून्य — मुरलीगंज –एसबीआइ- मुरलीगंज – 03 – स्टाफ एकसीबीआइ – मुरलीगंज – 01- स्टाफ एकबीओआइ – मुरलीगंज – 01, शून्य इंडी कैश – मुरलीगंज – 02- शून्य – आलमनगर – एसबीआइ – आलमनगर – 02 – एक सीबीआआई – आमलगनर – 01- शून्य — कुमारखंड– एसबीआई – कुमारखंड – 01 – शून्य सीबीआई – कुमारखंड – 01 – शून्य सीबीआई – बेलारी – 01 – शून्य