लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम को काटा

लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम को काटा फोटो – मधेपुरा 03,04,05कैप्शन – टूटा हुआ सटर, एटीएम, जांच करते पुलिस अधिकारी – जिले के गम्हरिया में भागवत चौक स्थित एसबीआइ एटीएम में हुआ हादसा – रात डेढ़ बजे घने कुहासे में मशीन को काट कर राशि निकालने का प्रयास – पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:56 PM

लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम को काटा फोटो – मधेपुरा 03,04,05कैप्शन – टूटा हुआ सटर, एटीएम, जांच करते पुलिस अधिकारी – जिले के गम्हरिया में भागवत चौक स्थित एसबीआइ एटीएम में हुआ हादसा – रात डेढ़ बजे घने कुहासे में मशीन को काट कर राशि निकालने का प्रयास – पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंचने पर भागे अपराधी प्रतिनिधि, गम्हरिया (मधेपुरा) जिले के गमहरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवत चौक से सहरसा रोड में मुसहरी टोला के पास बने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर राशि लूटने का अपराधियों ने प्रयास किया. हालांकि, अपराधियों ने गैस कटर से शटर को काट कर एटीएम मशीन को भी काट दिया था. अपराधी राशि निकालने ही वाले थे कि पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंचने पर वे फरार हो गये. इस घटना के बाद लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गये हैं. वहीं एटीएम में गार्ड नहीं रहने पर भी बैंकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा है. रविवार की शाम पांच बजे से ही बढ़ते कुहासे के कारण सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. रात आठ बजते – बजते पूरा मुख्यालय बाजार सूना पड़ गया था. इस घने कोहरे के लाभ उठाते हुए लुटेरों ने एसबीआइ एटीएम को लूटने की घटना को अंजाम दिया. इस बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे गश्ती के दौरान पुलिस गाड़ी जब इस रोड से गुजर रही थी, तो एटीएम के पास टाॅर्च की हल्की रोशनी दिखायी दी. जैसे ही पूरा देखने के लिए पुलिस गाड़ी की रोशनी का रुख एटीएम की ओर किया गया, लुटेरे आनन-फानन में भाग खड़े हुए. उनका पीछा करने की कोशिश की गयी, लेकिन कुहासे का फायदा उठा कर वे भाग खड़े हुए. पुलिस ने एटीएम के पास जाने पर देखा तो शटर को गैस कटर से काटा गया था. एटीएम को भी कटर से काटने की कोशिश की गयी थी. हालांकि, एटीएम को पूरी तरह काटने में अपराधी सफल नहीं हो पाये. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की जायेगी. उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.