सहरसा ने मधेपुरा को 54 रन से हराया

सहरसा ने मधेपुरा को 54 रन से हरायाफोटो – मधेपुरा 23, 24कैप्शन – मैच का शुभारंभ करते एसडीपीओ उदाकशुनगंज रहमत अली एवं मैच का एक रोमांचक दृश्य – पुरैनी में डाॅ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का शुभारंभ – पहले दिन के मैच में सहरसा रहा विजयी, कल मुंगेर व कटिहार की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:12 PM

सहरसा ने मधेपुरा को 54 रन से हरायाफोटो – मधेपुरा 23, 24कैप्शन – मैच का शुभारंभ करते एसडीपीओ उदाकशुनगंज रहमत अली एवं मैच का एक रोमांचक दृश्य – पुरैनी में डाॅ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का शुभारंभ – पहले दिन के मैच में सहरसा रहा विजयी, कल मुंगेर व कटिहार की टीम में मुकाबला प्रतिनिधि, पुरैनी सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित डा भीमराव अंबेडकर खेल मैदान पर शानदार आगाज के साथ डाॅ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का शुभारंभ काफी उत्साह पूर्वक किया गया. कमेटी के मुख्य संयोजक आलोक राज व अध्यक्ष संजय सहनी के नेतृत्व में एसडीपीओ उदाकिशुनगंज रहमत अली व औराय पंचायत पंसस प्रतिनिधि मो जुबैर आलम ने टूर्नामेंट का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया. इसके बाद स्थानीय रॉयल चैलेंजर क्लब के प्रवक्ता दिवंगत सुनील दत्त सहनी को उद्घाटनकर्ता, कमेटी के सभी सदस्यों व दोनों टीम के खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी. सोमवार को खेले गये मैच में सन्नी स्टार क्रिकेट क्लब सहरसा के कप्तान सुमीत कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सहरसा की टीम ने बिष्णु के ताबड़तोड़ एंव बेहतरीन 75 रन बनाये. हरेराम के धैर्यपूर्ण 41 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाये. बिष्णु और हरेराम ने तीसरे विकेट की साझेदारी मे 91 रन बनाये. मधेपुरा की ओर से टुनटुन ने तीन व जीसान ने दो विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए मधेपुरा की टीम ने सहरसा के गेंदबाजों के आगे हथियार डालते हुए 18वें ओवर में मात्र 116 रनों पर ढेर हो गयी. मधेपुरा की ओर से महबूब ने 42 व सुनील ने 15 रन बनाये. सहरसा की ओर से बिष्णु ने तीन व हरेराम ने दो विकेट लिए. सहरसा के बिष्णु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज के मैच के प्रायोजक जहां लीमाग्रेन इंडिया थे. वहीं सहप्रायोजक राजस्थान मार्बल हाउस व आदर्श गुरुकुल स्कूल था. मंगलवार को कटिहार व मुंगेर के बीच दूसरा लीग मैच खेला जायेगा. मैच में निर्णायक की भूमिका डाॅ बिनोद सहनी व मुन्ना ठाकुर ने निभाई. वहीं तीसरे निर्णायक अखिलेश मेहता थे. जबकि उद्घोषक के रूप मे आर्यन रस्तोगी, सुनील पासवान, कौशल किशोर भारती, अवधेश आर्या, कैप्टन राय एवं स्कोरर केपी प्रभाकर व कुणाल कुमार थे. आयोजन को सफल बनाने मे कमेटी के सचिव बिलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार, विनोद कांबली, गौरव राय, अवधेश राज, दीपक पंसारी, विष्णु केडिया, अखिलेश सहनी, पंकज कुमार, अमन कुमार, मुनीलाल कुमार, मो मुबारक आदि काफी सक्रिय देखे गये. मैच के दौरान मैदान के चारों ओर काफी संख्या मे दर्शकों ने शानदार खेल का आनंद उठाया.

Next Article

Exit mobile version