खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव : प्राचार्या

खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव : प्राचार्या फोटो 21 केएसएन 22दोनों टीमों की खिलाड़ी व कॉलेज के प्राध्यापक व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंज स्थानीय रतन साहा काली महिला महाविद्यालय इंटर प्रभाग की प्राचार्या प्रियंका आर्या ने कहा कि खेल से छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव है. शारीरिक विकास के लिए खेल आवश्यक है. मौका था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:28 PM

खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव : प्राचार्या फोटो 21 केएसएन 22दोनों टीमों की खिलाड़ी व कॉलेज के प्राध्यापक व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंज स्थानीय रतन साहा काली महिला महाविद्यालय इंटर प्रभाग की प्राचार्या प्रियंका आर्या ने कहा कि खेल से छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव है. शारीरिक विकास के लिए खेल आवश्यक है. मौका था महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के उदघाटन का. उन्होंने कहा कि महिला कॉलेज खेल के प्रति काफी गंभीर है. उन्होंने नये वर्ष में खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. खेल के आयोजन में खेल प्रभारी डा सुभाष कुमार मोदी और अरशदुल हक और उनकी पूरी टीम के प्रयास को प्राचार्या ने सराहनीय बताया. प्राचार्या ने कहा कि लड़कियां जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. खेल में भी कई लड़कियों ने काफी नाम कमाया है. उन्होंने कहा कि इसी महाविद्यालय की छात्रा सुरैया फरहत ने अपनी काबिलियत के बल पर बिहार महिला क्रिकेट टीम में अपना स्थान बनाया है. महाविद्यालय में क्रिकेट, फुटबॉल, बालीबॉल, टेबुल टेनिस, बेडमिंटन आदि खेलों की व्यवस्था है, आवश्यकता इस बात की है कि छात्राएं पढ़ाई के बाद इन खेलों में भाग ले. आज खेल के द्वारा भी छात्राएं अपना कैरियर बना सकती है. वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के उदघाटन मैच ग्रूप ए और बी के बीच 20-20 क्रिकेट मैच दो सत्र में खेला गया. ग्रूप 2 के मोनिका कुमारी, जहांआरा खातून, गोमती कुमारी, सुमन कुमार,रीना कुमारी, निभा पांडेय और ग्रूप वन से प्रिया कुमारी, पुतूल कुमारी, नूतन कुमारी सिंह, चांदनी कुमारी, राधिका उपाध्याय, नेहा कुमारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. इस मौके पर डा लिपी मोदी, डा मीना कुमारी, प्रो सुनील कुमार सिंह, आदित्य कुमार साहा, नंद किशोर पोद्दार आदि प्राध्यापक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version