सेल्फ स्टडी रिपोर्ट पर पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष गंभीर

सेल्फ स्टडी रिपोर्ट पर पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष गंभीर फोटो- कैंपस 5कैप्शन- बैठक के दौरान जानकारी देते शैक्षणिक उप कुलसचिव डा नरेंद्र श्रीवास्तव – बीएनएमयू: कुलपति ने दिया था निर्देश, 23 दिसंबर तक विभागों का स्टडी रिपोर्ट नेट पर करें अपलोड प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित रसायन शास्त्र विभाग में मंगलवार को सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:28 PM

सेल्फ स्टडी रिपोर्ट पर पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष गंभीर फोटो- कैंपस 5कैप्शन- बैठक के दौरान जानकारी देते शैक्षणिक उप कुलसचिव डा नरेंद्र श्रीवास्तव – बीएनएमयू: कुलपति ने दिया था निर्देश, 23 दिसंबर तक विभागों का स्टडी रिपोर्ट नेट पर करें अपलोड प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित रसायन शास्त्र विभाग में मंगलवार को सभी विभागाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा सी के यादव ने की. बैठक में बताया गया कि 23 दिसंबर तक सभी विभागाध्यक्ष को विभाग का स्टडी रिपोर्ट नोडल पदाधिकारी को समर्पित करना है. इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष तत्परता से कार्य करें. इस दौरान सेल्फ स्टडी रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा तक जमा करने को लेकर सभी विभागाध्यक्ष गंभीर दिखे. मौके पर कहा गया कि जिन्हें परेशानी हो रही है वे आपसी तालमेल स्थापित कर यथाशीघ्र रिपोर्ट तैयार कर ले. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी एक दूसरे से समन्वय बना कर रिपोर्ट बनावे. बैठक में जानकारी देते हुए उप कुलसचिव शैक्षणिक डा नरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक मात्र चार विभागों को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट जमा हुआ है. इसके अलावा अन्य 11 विभाग ने सेल्फ स्टडी रिपोर्ट जमा नहीं कराया है. जबकि माननीय कुलपति डा विनोद कुमार ने निर्देश दिया था कि 23 दिसंबर तक हर हाल में नैक के नेट पर इस रिपोर्ट को अपलोड कर देना है, लेकिन ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा है. कुलपति डा विनोद कुमार ने कहा है कि नैक से मान्यता प्राप्त करना एक सामूहिक कार्य है. डा नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कुलपति के निर्देशानुसार नैक की मंजूरी को लेकर प्रक्रिया प्रगति पर है. उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में 31 दिसंबर तक विवि को नैक से मान्यता लेनी होगी, अन्यथा यूजीसी से मिलने वाली अनुदान से विवि को वंचित होना पड़ सकता है. ऐसी परिस्थिति विवि की शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए विवि को नैक से कम से कम ए या बी ग्रेड मिलना जरूरी है. इसके अलावा अन्य ग्रेड मिलने से इसका फायदा विवि को नहीं मिलेगा. बैठक में विभागाध्यक्ष डा बीएन पांडे, डा रंजीत मिश्रा, प्रो के के साहा, डा भागवत प्रसाद यादव, डा कल्पना मिश्रा, डा एस एन विश्वास, डा जे एन द्विवेदी, डा आर केपी रमण, डा सुलेखा रानी सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद थे. साहित्य के उन्नयन एवं संबर्द्धन में युवा रचनाकारों की अहम भूमिकामधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित पीजी हिंदी विभाग में सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें पश्चिम बंगाल राज्य विवि कोलकता के हिंदी विभाग डा अरूण होता का जन संचार माध्यम और युवा रचनाकार नामक विषय पर एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डा इंद्र नारायण यादव ने की. मौके पर हिंदी विभाग के प्रख्यात विद्वान वरीय शिक्षक डा सिद्धेश्वर काश्यप ने कहा कि जन संचार माध्यमों पर युवा रचनाकारों की रचनाशीलता बढ़ी है. आज के युवा रचनाकार समय का सक्षात्कार करते है. जीवन की विद्वषताओं से संघर्ष करते है. अपनी रचनाओं में स्वर देकर वे मानवीय अस्मिता एवं स्वतंत्रता की अभिरक्षा करते है. डा अरूण होता ने एकल व्याख्यान में कहा कि समकालीन हिंदी साहित्य के उन्नयन एवं संबर्द्धन में युवा रचनाकारों की अहम भूमिका है. उनकी रचनात्मक व संघर्षशीलता और मुक्ति की छटपटाहट व्यक्त है, किंतु युवा पीढ़ी बाजारवाद अपसंस्कृति ग्रस्त और यांत्रिक बनने में लीन है. हालांकि उत्तर आधुनिक समाज के मूल्यबोध को स्वर देने में समर्थ है युवा रचनाकार. इस अवसर पर डा रेणु सिंह, डा राजीव कुमार, कृष्ण मुरारी, विकास कुमार, रूपा, अन्नू, प्रीति ,संजु आदि मौजूद थी. कुश्ती में कॉलेजों के खिलाड़ी ने दिखाया दममधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज में अंतर विवि कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ी ने भाग लिया. इस दौरान लाइट वेट ग्रुप में पीएस कॉलेज के सुधीर कुमार ने मधेपुरा कॉलेज के राजेश कुमार को मात दिया. वहीं मधेपुरा कॉलेज के सल्टू कुमार ने टीपी कॉलेज के संजीव कुमार को पराजित किया. मिडील वेट में इवनिंग कॉलेज के बाबूल कुमार ने मधेपुरा के कुंदन कुमार को पटखनी दी. पीएस कॉलेज के रणधीर कुमार ने सर्व नारायण सिंह कॉलेज सहरसा के रूपेश कुमार को हराया. मधेपुरा कॉलेज के नीरज कुमार एवं टीपी कॉलेज के कमल किशोर के बीच मुकाबला बराबरी का रहा. हैवी वेट ग्रुप में एमएलटी कॉलेज सहरसा के नरेश कुमार ने टीपी कॉलेज के मो नौशाद को पराजित किया. एमएलटी कॉलेज सहरसा के दीपक कुमार ने आरएम कॉलेज के अभिजीत आनंद को चारों खाने चीत कर दिया. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनसीसी पदाधिकारी लेफिटनेंट गौतम कुमार ने बताया कि एमएलटी कॉलेज के सोनू कुमार एवं मधेपुरा कॉलेज के रंजन कुमार को वाक ओवर दिया गया. इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डा अशोक कुमार यादव, चयन समिति सदस्य चंद्र शेखर अधिकारी , डा राम कृष्ण यादव, क्रीड़ा अध्यक्ष रत्नाकर कुमार भारती, प्रो सच्चिदानंद यादव, सचिव प्रो दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कर्मियों को किया गया इधर से उधर मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में दो प्रोफेसर सहित तीन सहायक कर्मियों का तबादला किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से पीजी रसायन शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा मोहित घोष का तबादला एम एल आर्य कॉलेज कसबा किया गया है. इस संबंध में कुलसचिव कार्यालय से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि डा मोहित घोष का स्थानांतरण छात्र हित में तत्काल प्रभाव से एम एल आर्या कॉलेज कसबा किया जाता है. इसके अलावा भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा विपीन कुमार सिंह का विवि मुख्यालय से प्रतिनियोजन समाप्त कर फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में योगदान देने के लिए विरमित किया ग या है. इस संबंध में कुलसचिव कार्यालय से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि डा सिंह का प्रतिनियोजन विवि मुख्यालय से तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए उनकी सेवा पुन: फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में वापस की जाती है. वहीं सहायक वित्त पदाधिकारी गजेंद्र कुमार का प्रतियोजन विवि मुख्यालय से समाप्त करते हुए उनको पैतृक कॉलेज बीएन एम भी कॉलेज साहुगढ़ वापस की गयी है.

Next Article

Exit mobile version