टी-20 टूर्नामेंट में कार्तिक चौक मुरलीगंज विजयी

मुरलीगंज : प्रखंड के दिग्घी मे आयोजित सात दिवसीय टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को खेला गया. इसमें कार्तिक चौक मुरलीगंज ने सात विकेट से ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच रामजानी बनाम कार्तिक चौक के साथ हुआ. टॉस जीतकर कार्तिक चौक के खिलाड़ी ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:28 PM

मुरलीगंज : प्रखंड के दिग्घी मे आयोजित सात दिवसीय टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को खेला गया. इसमें कार्तिक चौक मुरलीगंज ने सात विकेट से ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच रामजानी बनाम कार्तिक चौक के साथ हुआ. टॉस जीतकर कार्तिक चौक के खिलाड़ी ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए रामजानी ने 17़ 4 ओवर मे 119 रन पर सिमट गई. जबाव में कार्तिक चौक के खिलाड़ी ने 14़ 1 ओवर मे 03 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार ने विजेता व उपविजेता को कप प्रदान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से आपसी एकता बरकरार रहता है.

शारीरिक व मानसिक विकास होता है. पूरे टूर्नामेंट मे 66 रन और छह विकेट लेने वाले रामजानी के रौशन को मेन ऑफ द सीरिज और मेन ऑफ द मैच कार्तिक चौक के रोहित उर्फ डमडम को पुरस्कार दिया गया. एम्पायर पूर्व समिति मनोज यादव, पूर्व खिलाड़ी रिंटु सिंह कॉमेंट्री दिग्यविजय सिंह, चंद्रदीप उर्फ टिंकू और गुलशन कुमार अहम् भूमिका निभाई.

मौके पर किसान सैल प्रखंड अध्यक्ष राजीव यादव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष निरज निशांत सिंह बौआ, दुर्गा मेला कमेटी अध्यक्ष डबलू सिंह, राधा प्रसाद यादव, बीएसएफ निखिल सिंह, विजय कुमार सिंह, रितेश सिंह, विवके सिंह, निखिल सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version