पीएचसी में कार्यक्रम आयोजित

पीएचसी में कार्यक्रम आयोजित ग्वालपाड़ा . प्रखंड क्षेत्र में अंतररष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था हेल्प ए चाइल्ड द्वारा पीएचसी ग्वालपाड़ा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डा पीके अग्रवाल एवं प्रखंड प्रमुख इंजीनियर चंद्रशेखर संयुक्त रूप से किया. साथ ही इस जन कल्याणकारी योजना की सराहना भी किया. हेल्प चाइल्ड संस्था द्वारा पीएचसी को 122 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:52 PM

पीएचसी में कार्यक्रम आयोजित ग्वालपाड़ा . प्रखंड क्षेत्र में अंतररष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था हेल्प ए चाइल्ड द्वारा पीएचसी ग्वालपाड़ा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डा पीके अग्रवाल एवं प्रखंड प्रमुख इंजीनियर चंद्रशेखर संयुक्त रूप से किया. साथ ही इस जन कल्याणकारी योजना की सराहना भी किया. हेल्प चाइल्ड संस्था द्वारा पीएचसी को 122 एएनसीपीएनसी जांच टेबुल, चार सेट मल्टी सीटिंग चेयर एवं वाटर कूलर तथा आंगनबाड़ी केंद्र को 7/3 का 8 पीस जुट मेट दिया गया. मौके पर प्रोजेक्ट कॉडिनेटर प्रतीवर्धन ने कहा कि इस संस्था के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह, कुपोषण से संबंधित अनेक योजना चलायी जा रही है. वहीं कॉडिनेटर गौरव कुमार हेंब्रम ने कहा कि बाढ़ के बाद से ही पीडि़त क्षेत्र में अनेक जन कल्याण कारी योजना चलाई जा रही है. मौके पर बीडीओ शिवेश कुमार, उप प्रमुख विलास भगत, सीडीपीओ दर्शना कुमारी, बीएमसी मनोज थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बीएमसी मनोज कुमार, बीएचएम नाजिर हुसैन, रतन मजमूदार, मुखिया मिथिलेश कुमार मिट्ठू, अंजु मणि भारती सहित सेविका, आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version