दलालों से रहें सावधान : मंत्री

जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा बाजार में ग्रामीणों के द्वारा बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर का नागरिक सम्मान समारोह किया गया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हम आपके सुख दुख में हमेशा साथ रहेंगे. हमारा प्रयास रहेगा गरीब, दलित, पिछड़े, शोषित तक सरकारी लाभ पहुंचे. सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:52 PM

जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा बाजार में ग्रामीणों के द्वारा बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर का नागरिक सम्मान समारोह किया गया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हम आपके सुख दुख में हमेशा साथ रहेंगे. हमारा प्रयास रहेगा गरीब, दलित, पिछड़े, शोषित तक सरकारी लाभ पहुंचे. सरकार की ओर से मिलने वाली राशि किसी भी सूरत में आप लोगों तक पहुंचाया जायेगा. साथ ही सरकारी कार्य में दलालों से सावधान रहने को कहा.

उन्होंने कहा घर – घर बिजली, पानी पहुंचेगी. हर हाथ को काम मिलेगा. कहीं किसी प्रकार से अपलोगों को परेशानी होती है तो तुरंत शिकायत दर्ज करवाये. अगर अधिकारी तुरंत कार्रवाई नहीं करते है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि आपदा विभाग में आज भी कई विसंगतियां मौजूद है. जिसे दूर करने की जरूरत है.

जिसमें विस्थापित लोगों के पुनर्वास का मामला हो या पहले से बेहतर कोसी देने का संकल्प. उन्होंने कहा कि पहले महादलितों को तीन डिसमील जमीन दी जाती थी, लेकिन अब सरकार महादलितों को बसाने के लिए पांच डिसमल जमीन मुहैया करा रही है.

मौके पर जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक चौधरी, तेज नारायण यादव, राजीव कुमार, संतोष यादव, राजु पासवान, जहीर उद्दीन, बसंत प्रसाद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सुभाष यादव, मो ईसा, विनोद यादव, त्रिवेणी यादव, राजेश्वर यादव, मो कासिम, मो नियाज, अनुज कुमार, रंजन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version