अभाविप का प्रयास लाया रंग, बढ़ी फॉर्म भरने की तिथि

अभाविप का प्रयास लाया रंग, बढ़ी फॉर्म भरने की तिथि अब विधि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि चार जनवरी तकतिथि बढ़ाने की मांग को लेकर आरएम लॉ कॉलेज में अभाविप ने की तालाबंदीप्रतिनिधि, सहरसा शहरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विधि परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर आरएम लॉ कॉलेज में तालाबंदी की गयी. अभाविप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:40 PM

अभाविप का प्रयास लाया रंग, बढ़ी फॉर्म भरने की तिथि अब विधि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि चार जनवरी तकतिथि बढ़ाने की मांग को लेकर आरएम लॉ कॉलेज में अभाविप ने की तालाबंदीप्रतिनिधि, सहरसा शहरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विधि परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर आरएम लॉ कॉलेज में तालाबंदी की गयी. अभाविप के छात्र शिष्टमंडल ने कॉलेज प्राचार्य से मिल मांगपत्र सौंप छात्र हित में परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की. जिला संयोजक मुरारी कुमार मयंक ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर मात्र पांच दिन का समय 18 दिसंबर से 23 दिसंबर दिया गया था, जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्र हित को देखते हुए आंदोलन किया गया. इस आंदोलन के बाद सहरसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव व लॉ कॉलेज प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह ने अगे्रतर कार्रवाई करते हुए छात्र हित में विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक से दूरभाष पर वार्ता की. जिसका परिणाम सार्थक निकला व छात्र हित में विश्वविद्यालय ने बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तिथि को आगे करते हुए चार जनवरी तक बढ़ा दिया. साथ ही अवकाश के दिन भी फार्म जमा करने की सुविधा प्रदान की. तालाबंदी कार्यक्रम में कोसी विभाग संयोजक राहुल कुमार, प्रचार प्रसार प्रमुख विकास कुमार पाठक, उदयशंकर झा, सर्वेश कुमार सोनू, प्रभाष कुमार व अन्य शामिल थे. फोटो- ताला 2 – आरएम लॉ कॉलेज के बाहर ताला लगा नारेबाजी करते अभाविप सदस्य

Next Article

Exit mobile version