मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित पानी टंकी चौक स्थित इलाहबाद बैंक के नये शाखा का जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने उद्घाटन किया. उद्घाटन करते हुए डीएम ने कहा कि सरकार के जनकल्याण कारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस दौरान इलाहबाद बैंक के प्रमंडलीय सहायक महा प्रबंधक शंकर पंडा ने कहा कि बैंक के ग्राहकों को गाड़ी पार्क करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.
बैंक परिसर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गयी है. वहीं शाखा प्रबंधक के के सिंह ने बताया कि इलाहबाद बैंक में हर प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने कहा मधेपुरा में इलाहबाद बैंक का 65 वां शाखा होगा. इस मौके पर बैंक कर्मचारी दीपक कुमार, वरिष्ठ पत्रकार देवाशीष बोस सहित अन्य मौजूद थे.
इनसेट गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर 27 को डीएम करेंगे बैठक प्रतिनिधि.मधेपुरा.जिले में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर 27 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में जिला पदाधिकारी सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करेंगे.
बैठक में जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विचार किया जायेगा. — इनसेट —प्रस्तावित जनता दरबार स्थगित प्रतिनिधि.
मधेपुरा.गम्हरिया में 26 दिसंबर को प्रस्तावित डीएम जनता दरबार की तिथि अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है. अगली तिथि का निर्धारण कर इसकी सूचना संबंधित को दी जायेगी.