आज विवि पर होगा सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थी संघ का धरना प्रदर्शन

आज विवि पर होगा सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थी संघ का धरना प्रदर्शन मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थी संघ द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. धरना प्रदर्शन के दौरान प्राध्यापक अभ्यर्थी संघ अपने प्रमाण पत्र को सामूहिक रूप से जलायेंगे. इस आशय की जानकारी संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:37 PM

आज विवि पर होगा सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थी संघ का धरना प्रदर्शन मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थी संघ द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. धरना प्रदर्शन के दौरान प्राध्यापक अभ्यर्थी संघ अपने प्रमाण पत्र को सामूहिक रूप से जलायेंगे. इस आशय की जानकारी संघ के अनिल कुमार ने दी. दो जनवरी को मनायी जायेगी महान शिक्षाविद डा महावीर प्रसाद यादव की जयंती मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज के सभा भवन में दो जनवरी को महान शिक्षाविद व राजनेता डा महावीर प्रसाद यादव की 90 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी जायेगी. जयंती समारोह का उद्घाटन सूबे के उर्जा एवं वाणिज्य मंत्री सह सहरसा, मधेपुरा व अररिया जिला के प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति डा आर के यादव रवि, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, पूर्व कुलपति डा जय कृष्ण प्रसाद यादव, विभागाध्यक्ष डा के एन ठाकुर, पूर्व प्रतिकुलपति डा के के मंडल, राज्य भाषा परिषद के निदेशक डा जय कृष्ण मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देवी मौजूद रहेंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता टीपी कॉलेज के प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी एवं अतिथियों का स्वागत पूर्व प्राचार्य डा शिव नारायण यादव करेंगे. यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक व विवि के परिसंपदा पदाधिकारी प्रो शैलेंद्र कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version