सुपौल सांसद आज मधेपुरा में

सुपौल सांसद आज मधेपुरा मेंमधेपुरा . सुपौल लोकसभा की सांसद रंजीत रंजन शुक्रवार को मधेपुरा में होंगी. उनके निजी सचिव मो अजीज कुरैशी ने बताया कि शाम छह बजे जिला मुख्यालय स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में वह प्रेस वार्ता का आयोजन करेंगी. इप्टा की बैठक आज मधेपुरा. भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा मधेपुरा की बैठक शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:37 PM

सुपौल सांसद आज मधेपुरा मेंमधेपुरा . सुपौल लोकसभा की सांसद रंजीत रंजन शुक्रवार को मधेपुरा में होंगी. उनके निजी सचिव मो अजीज कुरैशी ने बताया कि शाम छह बजे जिला मुख्यालय स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में वह प्रेस वार्ता का आयोजन करेंगी. इप्टा की बैठक आज मधेपुरा. भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा मधेपुरा की बैठक शुक्रवार को होगी. मधेपुरा इप्टा के सचिव विकास कुमार ने बताया कि इप्टा के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में इप्टा के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे.