आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करना दरोगा को पड़ा महंगा, निलंबित
आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करना दरोगा को पड़ा महंगा, निलंबित प्रतिनिधि, मधेपुराजिले के उदाकिशुनगंज थाना में पदस्थापित पुअनि राजेश कुमार-3 को आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ा है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजेश कुमार-3 को निलंबित कर पुलिस केंद्र में हाजिर होने का निर्देश दिया […]
आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करना दरोगा को पड़ा महंगा, निलंबित प्रतिनिधि, मधेपुराजिले के उदाकिशुनगंज थाना में पदस्थापित पुअनि राजेश कुमार-3 को आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ा है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजेश कुमार-3 को निलंबित कर पुलिस केंद्र में हाजिर होने का निर्देश दिया है. इस संबंध में एसपी ने कहा कि आम जनता के साथ दुर्व्यवहार व अपशब्द का प्रयोग व वरीय पदाधिकारी के साथ दुरभाष पर वार्ता के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप में उदाकिशुनगंज थाने में पदस्थापित पुअनि राजेश कुमार-3 को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र मधेपुरा हाजिर किया गया है. एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्ष ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी समस्या को लेकर थाना पहुंचने वाले आम जनता से मधुर व्यवहार करें व उनके समस्याओं को सुन कर निराकरण करें, वहीं अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी कर्मी को भी मधुर व्यवहार के लिए निर्देशित करें. थाना में किसी प्रकार से दुर्व्यवहार की शिकायत होने पर संबंधित थानाध्यक्ष ओपी अध्यक्ष जिम्मेवार होंगे. — इन थानाध्यक्ष को दी गयी हिदायत वारंट की समीक्षा के उपरांत में लंबित रखने वाले मधेपुरा थाना, सिंहेश्वर थाना, भर्राही ओपी, मुरलीगंज थाना, चौसा थाना, शंकरपुर थाना, गम्हरिया थाना, कुमारखंड थाना, श्री नगर थाना, फुलौत वंरतवारा थानाध्यक्ष को सख्त हिदायत दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित वारंट एवं सभी लंबित कुर्की का निष्पादन करें.